Bhopal Cheating Case : लेडी नटवरलाल क्राइम ब्रांच के हत्थे लगी

Share

Bhopal Cheating Case: एक ही जमीन की बदौलत कुछ साल में करोड़पति बनी महिला जालसाज

Bhopal Cheating Case
भोपाल क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार लेडी नटवरलाल कविता नागले

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) पुलिस ने एक लेडी नटवरलाल (Bhopal Lady Natwarlal Case) को दबोचने में कामयाबी मिली है। यह शातिर महिला जालसाज (Bhopal Lady Fraudster Case) एक जमीन की बदौलत कुछ साल में करोड़पति बन गई। महिला जालसाज (Bhopal Fraud Case) पहले भी गरीबों को पट्टा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने (Bhopal Lady Thug) के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। जालसाज (Bhopal Cheating Case) को अपने कारनामों की कलई खुलने की भनक लग गई थी। इस कारण वह क्राइम ब्रांच में न जाकर अदालत में अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रही थी। इसी बीच मुखबिरों से मिली सूचना के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

दस हजार रुपए का था इनाम

लेडी नटवरलाल का नाम कविता नागले (Kavita Nagle) पति गोविंदराव नागले उम्र 50 साल है। वह भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित अवंतिका एवेन्यू (Avantika Avenue) में रहती है। कविता नागले (Lady Thug Kavita Nagle) उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उसने गरीबों को झांसा (Bhopal Cheating Case) देकर पट्टे की जमीन दिलाने का झांसा (Bhopal Lady Cheater) दिया था। इस मामले में अवधपुरी थाना पुलिस ने 2018 में जालसाजी (Bhopal Jaalsaji Case) का मुकदमा दर्ज किया था। पहली बार वह गिरफ्तार हुई थी। उसके बाद जमानत पर वह रिहा हो गई थी। लेकिन, ताजा मामला क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था। जिसमें डीआईजी सिटी इरशाद वली ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तीन मोबाइल और परिचय पत्र चोरी 

यह भी पढ़ें: थानों में लंबित मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने फेंका नकद ईनाम का काटा

यहां की जमीन बेची

कविता नागले के खिलाफ श्याम मंगल (Shayam Mangal Case) ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। श्याम मंगल आभूषण (Bhopal Jwelors) कारोबारी भी है। उनकी नयनतारा ज्वैलर्स नाम से दुकान के रमेश विशम्भले (Ramesh Vishambhale) नियमित ग्राहक थे। उनके साथ बहन कविता नागले भी अक्सर दुकान आती—जाती थी। इसी कारण उससे पहचान हुई थी। कविता नागले ने श्याम मंगल को बताया था कि उनकी दो एकड़ जमीन ​(Bhopal Land Cheat Case) भोपाल के बिलखिरिया इलाके में है। जिसको वह बेचना चाहती है। जमीन का सौंदा 75 लाख रुपय में तय हुआ था। जमीन लेने से पहले बकायदा एग्रीमेंट किया गया। यह एग्रीमेंट पुरानी विधानसभा भवन के सामने नोटरी की मदद से कराया गया।

तीन अन्य लोगों को जमीन बेची

अनुबंध के बाद तुरंत श्याम मंगल ने करीब साढ़े उन्नीस लाख रुपए का नकद भुगतान कर दिया गया। उस वक्त भाई रमेश विशम्भले भी था। इसके बाद पंजाब एंड सिंध बैंक शाहपुरा ब्रांच (Punjab And Sindh Bank Shahpura) का चैक जो कि 31 और 22 लाख रुपए का था वह दिया था। ऐसा करके उन्होंने करीब 72 लाख, 50 हजार रुपए का भुगतान कर चुके थे। जमीन का कब्जा श्याम मंगल को मिल गया। लेकिन, नामांतरण नहीं कराया गया। इसी बीच श्याम मंगल को पता चला कि वही जमीन कविता नागले ने भारती द्विवेदी (Bharti Diwedi), जे शोभानी और अशोक जैन (Ashok Jain) को भी बेच दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क बना रहे ठेकेदार की लापरवाही से मौत!

यह भी पढ़ें : भोपाल पुलिस का शॉर्ट इनकाउंटर जब विकास दुबे की तरह सवाल पूछे तो ठंडे बस्ते में चला गया मामला

जमीन बेचने का बाद सौदा

कविता नागले ने श्याम मंगल को जमीन अगस्त, 2013 में बेची थी। लेकिन, जब पता चला भारती ​द्विेदी, जे शोभानी (J.Shobhani) और अशोक जैन को उसने अपनी जमीन जून, 2014 में बेची। कविता नागले ने इन तीनों आरोपियों को जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch News) ने सितंबर, 2019 में कविता नागले के खिलाफ धारा 406/420 (गबन और जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें भारती, जे शोभानी और अशोक जैन के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी कविता नागले से वह जमीन 64 लाख रुपए में खरीदी गई। मतलब कविता नागले ने एक साल के भीतर एक जमीन दो लोगों को बेचकर करीब एक करोड़ 36 लाख रुपए ऐंठ (Bhopal Cheating Case) लिए।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!