हवालात के भीतर बलात्कार के आरोपी ने आग लगाई

Share

कटारा हिल्स के थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को डीआईजी भोपाल सिटी ने सस्पेंड किया, नाबालिग से चाकू की नोंक पर की थी ज्यादती

भोपाल। राजधानी की हवालात कितनी असुरक्षित है उसकी कलई मंगलवार को उजागर हो गई। साउथ भोपाल के मिसरोद संभाग के कटारा हिल्स थाने की यह घटना है। यहां बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी ने हवालात के भीतर आग लगाकर जान देने की कोशिश की। जबकि नियम है कि किसी भी व्यक्ति को हवालात के भीतर पहुंचाने के पहले तलाशी ली जाती है। लापरवाही के इस मामले में डीआईजी सिटी इरशाद वली ने थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है।

आरोपी को हमीदिया अस्पताल फिर वहां से उसे बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 80 फीसदी आग से झुलस गया है। उसे देर रात गिरफ्तार किया गया था। सुबह उसने बीड़ी मांगी, पुलिसकर्मी ने उसे माचिस थमा दी थी। एसडीओपी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 26 वर्षीय राजकुमार पिता प्यारेलाल परमार पुरानी बस्ती कटारा हिल्स में रहता है। वह बीयू के पास चाय का ठेला लगाता है। पिता बीयू में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। राजकुमार को कटारा हिल्स थाना पुलिस ने सोमवार देर रात दसवीं की छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे थाने की हवालात में बंद किया गया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे राजकुमार ने हवालात के अंदर कंबल से खुद को आग लगा ली। आग से झुलसने पर वह चिल्लाया और आग की लपटें देख उसे आनन-फानन में उपचार के लिए हमीदिया भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रह है, कि लापरवाही किस स्तर पर हुई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी के जेवरात गिरवी रखकर ले लिया लोन

कोचिंग से लौट रही थी छात्रा, अड़ा दिया चाकू

एसडीओपी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा थाना क्षेत्र में रहती है। वह कक्षा दसवीं की छात्रा है। रविवार की शाम करीब साढे 7 बजे वह कोचिंग से घर लौट रही थी। जब वह अपने घर के नजदीक पहुंची, तभी आरोपी राजकुमार परमार ने उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और पार्क में ले गया। पार्क में सुनसान जगह ले जाकर छात्रा के साथ बलात्कार किया, फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। आरोपी ने छात्रा को डराने-धमकाने के लिहाज से पीठ पर चाकू से दो-तीन जगह गोद भी दिया। छात्रा इस घटना के बाद सहम गई। सोमवार सुबह जब पेट दर्द हुआ, तब उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। दोपहर बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, बलात्कार पॉस्को एक्ट, समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर सोमवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
——–
थाने की हवालात के अंदर मुल्जिम द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर और हवलदार की लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते तीनों को निलंबित कर दिया है। उसे बीड़ी और माचिस किसने दी और हवालात में कैसे पहुंची। यह जांच का विषय है।
इरशाद वली, डीआइजी भोपाल शहर

Don`t copy text!