Bhopal Suicide Case: बबूल के पेड़ से लटका मिला शव

Share

Bhopal Suicide Case:अलग—अलग घटनाओं में चार व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पुलिस को बबूल के पेड़ पर एक शव लटका (Bhopal Suicide Case) मिला है। पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है। इधर, एक अन्य घटना में एसिड पीकर व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। वहीं पुलिस ने दो अन्य मौत के मामलों में मर्ग कायम किया है। मौत (Bhopal Suspension Death) के यह सभी मामले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हैं। सभी घटनाओं (Bhopal Death Case) में पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

नायलोन की रस्सी से फांसी लगाई

कोेहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि रामलाल अहिरवार (Ramlal Ahirwar) पिता गुबरा उम्र 50 साल निवासी सूरज नगर दाता कॉलोनी का शव पुलिस को मिला है। रामलाल मूलत: विदिशा जिले के कुरवाई का रहने वाला है। यहां वह गांधी नगर इलाके में चौकीदारी करता था।  परिजनों ने बताया वह शराब पीने का आदी था। घटना वाली रात खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए थे। सुबह मकान मालिक के लड़के ने देखा की रामलाल नायलोन की रस्सी का फंदा बनाकर बबूल के पेड़ पर लटका (Ramlal Ahirwar Hanging Case) है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन पीएम के बाद शव उसके गांव लेकर रवाना हो गए थे। परिजनों के लौटने पर पुलिस पूछताछ करेगी।

बीमारी से तंग था

अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि बाबूलाल चौहान (Babu Lal Chouhan) पिता मूलचंद उम्र 82 वर्षीय निवासी खंड़वा में रहते थे। लंबे अरसे से बीमार होने के कारण उसकी बहू उसके साथ ले आई थी। वह बिजली नगर अशोका इलाके में रहते थे। बाबूलाल को कई बीमारियां थी। इस कारण बुधवार को उसने घर मेंं रखा एसिड पी लिया था। परिजन उन्हें साई अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां गुरूवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग के साथ छेड़छाड़

अस्पताल में कर्मचारी

हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया की कमल सिंह राजपूत पिता गोपाल सिंह उम्र 44 साल ने बताया कि वह नया बसेरा कोटरा में रहता है। जेपी अस्पताल में सुपरवाइजरी करता है। गुरूवार सुबह वह अस्पताल में था। तभी उसे सूचना मिली थी कि बंसल अस्पताल के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने एक 60 से 65 वर्षीय वृद्ध पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस वृद्ध के वारिसों का पता लगा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!