Bhopal Firing Case : ऑटो डीलर से रंगदारी मांग रहे तीन बदमाशों का आतंक

Share

Bhopal Firing Case : घर में घुसकर पहले पत्नी को धमकाया फिर उसकी कार में घुम रहे बिजली विभाग के कर्मचारी पर चला दी गोली

Bhopal Firing Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रंगदारी मांग रहे तीन बदमाशों ने जमकर आतंक (Bhopal Firing Case) मचाया। कट्टे और छुरी से लैस यह तीनों बदमाशों ने दो स्थानों पर घटनाएं की। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। हमलावरों ने ऑटो डीलर की पत्नी को पहले धमकाया। फिर उसके बाद उसकी कार में घुम रहे दोस्त को इस भ्रम में गोली (Bhopal Gun Shot) मार दी कि उसमें वह घुम रहा है। पुलिस ने इन दोनों घटनाओं में अलग—अलग थानों में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो में देखिए विश्व हिन्दू परिषद नेता की सरेराह बदमाशों ने कैसे गोली मारी
पुलिस को शक कहानी में पेंच

गौतम नगर थाना पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) पिता सलीम उम्र 28 साल की शिकायत पर धारा 452/294/387/506/34 (घर में घुसकर, गाली गलौज, पैसा न देने पर मारने की धमकी, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी समीर (Samir), साहिल और शादाब (Shadab) है। सलमान खान की रॉयल मार्केट ऑटो डील (Bhopal Auto Dealer Shot Case) की दुकान है। सलमान ने बताया कि समीर टीलाजमालपुरा का रहने वाला है। वहीं साहिल (Sahil) और शादाब करोद स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। तीनों हमेशा साथ रहते हैं। पुलिस को शक है कि सलमान खान कुछ बातें छुपा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला समेत दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत

यह भी पढ़ें: बिल्डर की रोचक कहानी, मेट्रोमोनियल साइट से हुई शुरु और थाने में खत्म
पत्नी को धमकाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी समीर 10 हजार रुपए सलमान से मांग (Bhopal Extortion Case) रहा था। यह रकम लेने के लिए वह 26 जून की रात 11 बजे सलमान के घर घुस गया था। तीनों समीर, साहिल और शादाब साथ में थे। उनके आने की खबर मिलने पर सलमान पलंग के नीचे छुप गया था। उस वक्त पत्नी सिमरन उर्फ आफरीन (Simran@Afrin) और मकान मालिक मीनू बाजी वहां मौजूद थी। आरोपी रकम न देने पर मारने की धमकी देकर (Bhopal Auto Dealer Ko Dhamki) चला गया। इसकी रिपोर्ट सलमान ने गौतम नगर थाने में दर्ज कराई।

दोस्त जबरन हुआ जख्मी

आरोपी समीर के खिलाफ दूसरा मामला टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि सलमान की तलाश करते हुए तीनों आरोपी उसके दोस्त मोहम्मद नवेद (Mohhmmed Naved ) पिता मोहम्मद जावेद उम्र 21 साल निवासी रेजीमेंट रोड आमवाली मस्जिद के पास पहुंचे। आरोपियों को लगा कि सलमान खान दोस्त नवेद के साथ होगा। नवेद के साथ तो वह नहीं था लेकिन उसकी हाल ही में खरीदी कार थी। जिसको देखकर आरोपियों ने सोचा कि उसमें सलमान है तो गोली (Mohmmed Naved Ko Goli Mari) चला दी।

गोली लगी या कांच

टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने मोहम्मद नवेद की शिकायत पर आरोपी समीर, साहिल और शादाब के खिलाफ हत्या के प्रयास (Bhopal Hatya Ka Prayas) का मुकदमा दर्ज किया है। टीलाजमालपुरा टीआई आरएस रेंगर (TI Radhe Shayam Rengar) का कहना है कि नवेद के कंधे पर चोट लगी है। लेकिन, यह चोट चली हुई गोली (Bhopal Firing Case) की वजह से फूटे कार के कांच लगने से आई है। जबकि नवेद गोली लगने की बात कर रहा था। पुलिस ने बताया समीर एनडीपीएस (Samir NDPS Act) के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद बाहर आया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: फोटो ने कर दिया किशोरी को बदनाम

हमले के केंद्र में कार

पुलिस का कहना है कि सलमान खान ने हाल ही में आई—20 कार खरीदी है। इसी कार को लेकर विवाद सामने आ रहा है। यह कार सलमान के दोस्त नवेद के पास थी। नवेद बिजली विभाग में ड्रायवर का काम करता है। पुलिस हमले की ठोस वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं आरोपियों को दबोचने के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!