Bhopal GRP News: बहन से विवाद के बाद घर छोड़कर लापता हुई नाबालिग

Share

Bhopal GRP News: भोपाल पुलिस नियंत्रण कक्ष ने जीआरपी से समन्वय बनाकर ट्रेन से उतारकर परिजनों को सौंपा

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बहन से विवाद के बाद एक नाबालिग घर छोड़कर चली गई। उसे रेलवे स्टेशन की तरफ जाते देखा गया था। यह जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। घटना भोपाल (Bhopal GRP News) शहर की है। खबर पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली थी। जिसके बाद भोपाल जीआरपी से समन्वय बनाकर नाबालिग को ट्रेन से उतारकर परिजनों को सौंपा गया।

किसी तरह की नहीं की गई कार्रवाई

भोपाल जीआरपी के अनुसार इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। नाबालिग को लेने के लिए उसके बहन और जीजा थाने आए थे। इससे पहले 30 नवंबर की दोपहर लगभग एक बजे पुलिस नगर नियंत्रण कक्ष में फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने शिवपुरी से कौशल किशोर शर्मा (Kaushal Kishore Sharma) नाम बताया। उसे बताया गया कि कॉल करने वाले ने नाबालिग बेटी को अगवा करने की जानकारी दी थी। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। नाबालिग पिपलानी इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। जिस नंबर से कॉल आया उस पर बातचीत हुई तो वह भोपाल-दाहोद ट्रेन में बैठे होने की जानकारी दी गई। सीहोर जीआरपी ने उस बोगी में जाकर नाबालिग को दस्तायाब किया तो सच्चाई सामने आई। उसने बताया कि बहन और जीजा से विवाद हो गया था। इस कारण वह घर छोड़कर जा रही थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: परमाली कंपनी के कर्मचारी पर हमला
Don`t copy text!