Bhopal GRP News: फिर निशातपुरा स्टेशन के आउटर पर झपटमारी

Share

Bhopal GRP News: रानी कमलापति जीआरपी ने भोपाल को भेजी केस डायरी, लेडीज पर्स छीनकर भागा

Bhopal News
Rani Kamlapati Station File Photo

भोपाल। चलती ट्रेन में लूट करने का फिर एक मामला सामने आया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा रेलवे स्टेशन के आउटर पर अंजाम दी गई है। इसी स्थान पर पूर्व में भी कई वारदातें हो चुकी है। इसके बावजूद भोपाल जीआरपी की तरफ से कोई योजना उसकी रोकथाम के लिए नहीं बनाई गई है।

यह बोलकर केस डायरी दूसरे थाने में भेज दी गई

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जीरो पर एफआईआर रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) ने दर्ज की थी। यहां शिकायत नीतू द्विवेदी (Neetu Diwedi) ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह भोपाल में ही रहती है। परिवार के साथ वह उज्जैन (Ujjain) गई थी। वहां से 06 अक्टूबर को वापस लौट रही थी। परिवार इंदौर—नागपुर एक्सप्रेस (Indore-Nagpur Express) के एस—5 कोच में सवार था। उस कोच में तीन सीट पर परिवार के अलग—अलग सो रहे थे। वह सिरहाने में पर्स रखकर सो रही थी। तभी निशातपुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन (Train) जब धीमी हुई तो एक लड़का कोच में सवार हो गया। उसने पर्स सिरहाने से छीना और चलती ट्रेन से कूद गया। पर्स में 15 हजार रुपए, डेढ़ तौला वजनी सोने की चेन, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने झपटमारी में चोरी गए सामान की कीमत 75 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने भोपाल जीआरपी का केस होने के चलते केस डायरी वहां दर्ज करने के लिए भेज दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाल भवन स्कूल बस ड्रायवर के साथ मारपीट 
Don`t copy text!