Bhopal GRP News: जनरल कोच से महिला की चेन चोरी 

Share

Bhopal GRP News: लूट की बजाय सादा चोरी का प्रकरण दर्ज, घटनास्थल को लेकर पुलिस ने स्थिति नहीं की साफ

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। जनरल कोच से एक महिला की चेन लूट ली गई। हालांकि पुलिस इसे सादा चोरी का मामला बता रही है। इस घटना की रिपोर्ट भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने दर्ज की है। एफआईआर में पुलिस घटना स्थल भी साफ नहीं कर सकी है।

बहन को छोड़ने स्टेशन आई थी

भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) के अनुसार थाने में शिकायत सरोज खत्री (Saroj Khatri) ने दर्ज कराई है। वह सीहोर जिले में रहती है। उसकी बहन सीता सकला उसके पास आई हुई थी। उसको छोड़ने के लिए वह रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंची थी। वहां भोपाल जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 19712 आई तो वह बहन को जनरल कोच में बैठा रही थी। इसी दौरान उसके गले में सोने की पैंडिल वाली चेन को बदमाश लूट ले गया। हालांकि पुलिस कह रही है कि यह चोरी की वारदात है। पीड़ित को घटना होने के बारे में जानकारी ही नहीं मिली। पुलिस ने चोरी गए 12 ग्राम वजनी सोने की चेन की कीमत 45 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 जुलाई को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 21 जुलाई को दर्ज की गई। तीन दिन बाद हुई एफआईआर को लेकर भी पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!