Bhopal News: मंगलसूत्र समेत अन्य सामान गया चोरी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। लखनऊ एक्सप्रेस में चोरी वारदात हुई है। बदमाश यात्री बैग ले गए हैं। जिसमें नकदी और जेवरात रखे हुए थे। चोरी के प्रकरण की जांच भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) कर रही है। पुलिस को इस मामले की केस डायरी झांसी जीआरपी से मिली थी।
चोरी गए सामान में यह रखा हुआ था
पुलिस के अनुसार शिकायत राजकुमार नामदेव (Rajkumar Namdev) पिता घनश्याम नामदेव ने दर्ज कराई है। वे ललितपुर (Lalitpur) थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुरा में रहते हैं। राजकुमार नामदेव ने बताया कि वे 21 अगस्त को लखनऊ एक्सप्रेस (Lucknow Express) में यात्रा कर रहे थे। उनके साथ भतीजी संतोषी भी थी। दोनों ट्रेन (Train) नंबर 16093 में सवार थे। ट्रेन जब भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी तो उसमें सवार हुए। जनरल डिब्बे में बैठने के बाद भतीजी का हैंडबैग चैक किया। उसके भीतर लाल रंग का पर्स थ। जिसमें सोने के दो मंगलसूत्र, नकदी छह हजार रुपए थे वह नहीं मिले। यह रिपोर्ट झांसी जीआरपी में दर्ज कराई गई थी। जिसकी केस डायरी अब थाने को मिली है। जिस पर पुलिस ने प्रकरण 1162/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।