Bhopal GRP News: चार आरोपियों ने यात्रियों के मोबाइल तोड़े, पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। विकलांगों के लिए आरक्षित कोच में घुसकर चार असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने यात्रियों के मोबाइल वीडियो बनाने पर फेंककर तोड़ दिए। इस बात की खबर रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को दी तो उन्होंने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने इस मामले में प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।
केस डायरी दूसरे थाने भेजी गई
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में शिकायत अभिषेक सिंह राठौर (Abhishek Singh Rathore) पिता दशरथ सिंह राठौर उम्र 20 साल ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना रसूलपुर स्थित आशावाद चौराहा का रहने वाला है। घटना 17 दिसंबर को 12615 डाउन जीटी एक्सप्रेस (GT Express) के विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित कोच में हुई है। आरोपी नशे की हालत में थे और वे हंगामा कर रहे थे। यह सभी आरोपी भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से सवार हुए थे। आरोपियों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। कोच में सवार दूसरे यात्री आमला निवासी युवराज पटवारी (Yuvraj Patwari) ने हस्तक्षेप किया तो उसको भी पीटा गया। वह ग्वालियर स्टेशन (Gwalior Station) से कोच में सवार हुआ था। आरोपियों ने पीड़ित को चलती ट्रेन (Train) से फेंकने की भी धमकी दी थी। कोच के भीतर गदर मचने पर लोगों ने रेलवे सुरक्षा बल से मदद मांगी। बल ने आकर नीलेश राय (Nilesh Rai) पिता रम्मू राय उम्र 18 साल, राजेंद्र अहिरवार (Rajendra Ahirwar) पिता पप्पू अहिरवार उम्र 24 साल, राहुल अहिरवार (Rahul Ahirwar) उम्र 25 साल और शानू खान (Shanu Khan) पिता छोटू खान उम्र 25 साल को हिरासत में ले लिया। यह सभी आरोपी सागर (Sagar) जिले के बीना थाना क्षेत्र स्थित छोटी बजरिया के भीम वार्ड के रहने वाले हैं। आरोपियों को विदिशा रेलवे स्टेशन (Vidisha Railway Station) पर उतारा गया। उनका मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तारी की गई। विदिशा जीआरपी (Vidisha GRP) ने मामला भोपाल जीआरपी का होने के चलते केस डायरी ट्रांसफर कर दी है। अगली जांच भोपाल जीआरपी की तरफ से की जाएगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।