Bhopal GRP News: ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

Share

Bhopal GRP News: दो आरोपियों से पौने दो लाख रुपए का माल बरामद, एक बदमाश के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई प्रकरण

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। ट्रेनों में चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) की तरफ से की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपए का माल बरामद किया है।

पुलिस को ऐसे मिला था सुराग

जीआरपी (Bhopal GRP) कंट्रोल रुम से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) में सक्रिय चोरों पर निगाह रखी जा रही थी। जिसकी निगरानी भोपाल जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा कर रहे थे। इसी दौरान भोपाल जीआरपी निरीक्षक जहीर खान (TI Zahir Khan) को एक चोरी के मामले में तकनीकी सेल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। पता चला कि 14 जून को लेडीज पर्स चोरी गया था। जिसकी रिपोर्ट प्रवेश यादव (Pravesh Yadav) ने दर्ज कराई थी। वे जबलपुर से देवास की यात्रा ओवरनाइट एक्सप्रेस में कर रहे थे। उनकी पत्नी का पर्स चोरी गया था। जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने हार व एक रेड्मी कम्पनी का मोबाइल था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए रिहान पिता खलील खान निवासी गरम गड्डा स्टेशन बजरिया को हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि मोबाइल स्टेशन पर घुमने वाले लड़के से खरीदा था। जिसके बाद संतोष उर्फ़ राहुल (Santosh@Rahul) पिता लक्ष्मीकांत निवासी अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) भोपाल को हिरासत में लिया। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 90 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। संतोष उर्फ़  राहुल के खिलाफ भोपाल जीआरपी में चोरी के दो मामले इसी साल दर्ज हुए थे। इस धरपकड़ में एसआई श्वेता सोमकुंवर, हवलदार अनिल सिंह, संजय धाकड, राजेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रहीं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रंजिश के चलते हमला
Don`t copy text!