Bhopal Theft Case: अनाज मंड़ी से दाल—चावलों की कट्टियां चोरी

Share

Bhopal Theft Case: सोने—चांदी जेवरात समेत हजारों रूपयों का माल चोरी

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते देख भर में लॉक डाउन लगा दिया गया है। चप्पे—चप्पे में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। लॉक डाउन खुलने के बाद भी शहर में रात 10 बजे से सुबह 05 बजे तक पुलिस चैकिंग (Bhopal Cop Checking News) की जा रही है। इसके बावजूद शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही। रोजाना चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ती बेरोजगारी की वजह से चोरी का ट्रेंड़ (Bhopal Crime Trend) बदलता जा रहा है। ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। यहां से चोरों ने मंड़ी की दुकान में सेंध लगाई। बदमाशों ने अनाज से भरी कट्टियां उठा (Bhopal Theft Case) ले गए। इधर, एक सूने मकान से चोरों ने सोने—चांदी जेवरात समेत हजारों रूपए नगदी चोरी कर लिए।

अधिकांश दाल की बोरियां

निशातपुरा थाना पुलिस ने बताया कि मनोहर वासवानी (Manohar Wasvani) पिता सोमामल उम्र 56 साल निवासी इंद्रप्रस्थ एयरपोर्ट रोड़ पर रहता है। मनोहर की गल्ला मंड़ी (Bhopal Galla Mandi Chori Case) दाल मिल करोंद पर दुकान है। शुक्रवार रात आठ बजे दुकान बंद करके वह घर चला गया था। तीन दिन दुकान बंद थी। सोमवार जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी अनाज की कट्टियां इधर—उधर बिखरी थी। चैक करने पर पता चला की चोर 13 कट्टी मसूर दाल, 23 कट्टी तुअर दाल चुरा (Bhopal Stolen Case) ले गए हैं। जिसकी कीमत करीब 31 हजार रूपए पुलिस ने बताई है। पुलिस ने शाम चार बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति की मौत के बाद पत्नी ने फांसी लगाई

यह भी पढ़ें: भाजपा कहती है लव जिहाद लेकिन एक युवती ने उसके साथ बीती घटना को उजागर करके उसको पुख्ता कर दिया

ट्रक का नहीं चला पता

बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे अंकित मालपानी (Ankit Malpani) पिता ललित उम्र 30 साल इतवारा निवासी का ट्रक चोरी चला गया था। इस ट्रक में श्री गणेश ट्रेडर्स कृषि उपज मंड़ी से 256 क्विंटल गेहूं लोड करके विशाखापटनम के लिए भेजा था। बीच रास्ते से ही वह लापता हो गया था। एक हफ्ते बाद भी पुलिस ट्रक चालक का पता नहीं लगा पाई है।

सागर गया था परिवार

रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि बद्री प्रसाद शर्मा (Badri Prasad Sharma) पिता ब्रजलाल शर्मा उम्र 49 साल निवासी विशाल नगर इलाके में रहता है। बद्री 16 अगस्त को परिवार के साथ घर में ताला लगाकर सागर गया था। दूसरे दिन पड़ोसी का फोन आया कि घर का ताला टूटा (Bhopal House Broke) हुआ है। बद्री ने घर आकर देख तो बताया की कमरों का सामान बिखरा था। अलमारी का सामान फैला पड़ा था। चोर सोने—चांदी से जेवर नगदी करीब 45 हजार का माल चोरी (Bhopal Thieves) कर ले गए। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व पार्षद को क्या पता था कि उसको काला झंडा दिखाने पर लाठियां भी पड़ जाएगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: नाबालिग से हुआ बलात्कार
Don`t copy text!