MP Coaching Mafia: करोड़ों रुपए के विज्ञापन बांटने वाले कोचिंग सेंटर में ताला

Share

MP Coaching Mafia: बीच सेशन में सैंकड़ों छात्रों का भविष्य दांव में लगाकर कोचिंग माफिया भूमिगत हुआ, दस दिनों तक चली जांच के बाद प्रकरण दर्ज, दर्जनों छात्रों से लाखों रुपए की फीस लेकर गायब

MP Coaching Mafia
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। विज्ञापन के बूते कोचिंग सेंटर चलाने वाले माफियाओं से आप सावधान हो जाइए। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, शहर में कई जगहों पर कोचिंग माफिया के मकड़जाल में सैंकड़ों युवा और किशोरों का भविष्य अधर में अटका हुआ है। कब, कौन और किस समय ताला लगाकर भाग जाए बताया जा नहीं सकता। ताजा घटना भोपाल (MP Coaching Mafia) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। यहां फिटजी कोचिंग संचालक में दस दिनों से ताला लटका हुआ है। कई लोगों ने शिकायत भी की थी। मीडिया में जाकर गुहार भी लगाई थी। लेकिन, सुनवाई तब हुई जब फिटजी के सामने कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा किया।

करोड़ों रुपए का रेवेन्यू प्रचार में बांटा

फिटजी कोचिंग ( FIIT JEE Coaching) संचालक की तरफ से कई बड़े अखबारों में विज्ञापन दिए जाते थे। उनकी तरफ से परीक्षाओं में सफलता के रिकॉर्ड बनाने के दाव किए जाते थे। इसी झांसे में आकर कई लोगों ने फिटजी में बच्चों को दाखिला करा दिया था। बच्चों से लाखों रुपए की भी फीस भी वसूल ली गई थी। अभी तक जिला प्रशासन यह साफ नहीं कर सका है कि वहां के बच्चों को किस तरह से अब तैयारियां कराई जाएगी। प्रबंधन ने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले टीचरों और प्रबंधन से जुड़े दूसरे कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया है। पुलिस ने अब इस मामले में फिटजी के चेयरमैन डीके गोयल (Chairman D.K Goyal) , सीईओ मनीष आनंद (CEO Manish Anand) , सीएफओ राजीव बब्बर (CAFO Rajeev Babbar) और सुमित श्रीवास्तव (Sumeet Shrivastav) के खिलाफ प्रकरण 397/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 16 दिसंबर की सुबह लगभग सवा नौ बजे दर्ज किया गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Coaching Mafia
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एसबीआई एजीएम की कार क्षतिग्रस्त
Don`t copy text!