Bhopal Crime: बेटे को नहीं भाया मां का अवैध रिश्ता

Share

बेटे ने मामा के साथ मिलकर नशे में धुत युवक को चाकू मारा

Bhopal Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मां के अवैध रिश्ते की भनक लगने पर नाराज उसके बेटे ने चाकू मारकर (Bhopal Knife Attack Case) एक व्यक्ति को लहुलूहान कर दिया। इस हमले में उसका साथ मां और उसके मामा ने भी दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर सुखी सेवनिया और निशातपुरा पुलिस ने भी मारपीट (Bhopal Fight Case) के काउंटर प्रकरण दर्ज किए है।

शाहपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि हमले की यह घटना 20 मई की सुबह 10 बजे की है। जिसकी एफआईआर पुलिस ने रात दस बजे की है। शिकायत बल्लू मोघे पिता अमर उम्र 36 साल ने कराई है। उसको इंद्रा नगर मल्टी में चाकू मारकर लहुलूहान भी किया गया। हमलावर राहुल, राजेश और भूरी बाई है। बल्लू मोघे ने बताया कि भूरी बाई से उसके अवैध संबंध (Bhopal Extramaritial Affair Case) है। यह संबंध उसके बेटे राहुल को पंसद भी नहीं था। इसी बीच बल्लू मोघे को पता चला कि एक अस्पताल का वार्ड ब्यॉय से उसका काफी मेलजोल (Bhopal Girl Friend Case) है। जिसको लेकर वह विरोध करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इस अनबन के दौरान ही राहुल ने उस पर हमला किया। उसका साथ देते हुए उसकी मां भूरी बाई भी उसको पीटने लगी। पुलिस ने बताया कि दोनों के रिश्तों को लेकर परेशान रहने वाला राहुल पहले भी घर छोड़कर जा चुका है। जिसकी गुमशुदगी थाने में पहले दर्ज हुई थी। वह रायसेन में मिला था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो बहनों के बीच एक दीवार को लेकर कहासुनी

इधर, सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने शमीम खान (Shamim Khan) पिता फरीद उम्र 24 साल की शिकायत पर याकूब, आरिफ और नौशा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह याकूब खान (Yakub Khan) उम्र 57 साल ने शोयब, शमीम उर्फ नंदु, शाहरुख और अजहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। इसलिए मारपीट में दोनों तरफ से धारदार हथियार का इस्तेमाल करके एक—दूसरे को लहुलूहान किया गया। उधर, निशातपुरा पुलिस ने सलमान पिता बशीर उम्र 19 साल की शिकायत पर युसूफ, फैजल और फरमान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने धारदार चीज से हमला किया था। इसी तरह युनूस पिता मोहम्मद उमर 50 साल की शिकायत पर सलमान और शाहरुख के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों के बीच टैंक का पानी फैलने पर कहासुनी शुरु हुई थी। हमले में युनूस की बेटी को भी चोट लगी है। वह बीच—बचाव करने आई थी।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़
Don`t copy text!