Bhopal Extra Marital Affair: दूसरी महिला से संबंधों का खोला राज तो पत्नी को पीटा

Share

पीड़ित पत्नी ने दूसरी महिला के साथ बनाए वीडियो तब जाकर पुलिस ने मामूली धारा में दर्ज की एफआईआर, पति ने गर्म प्रेस पत्नी के सीने में दागी, थाने से छूटकर महिला को घर से निकाला

Bhopal Extra Marital Affair
आरोपी रवि साहू

भोपाल। दूसरी महिला से संबंधों का पत्नी को खामियाजा पिटाई से भोगना पड़ा। वह पुलिस के पास भी पहुंची। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। उससे सबूत लाने के लिए कहा गया। इसके बाद पत्नी ने वीडियो (Bhopal Husband Attack Wife) के रुप में सबूत जुटाए और थाने पहुंची। जिसको देखने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ साधारण मारपीट (Bhopal Extra Martial Affair Case) का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। पत्नी का आरोप है कि पति को थाने पुलिस ले गई थी। लेकिन, कुछ घंटों बाद आकर वह फिर उसको धमकाने लगा।

निशातपुरा पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह शंकर नगर पलासी गोया कालोनी में रहती है। उसकी शादी आज से करीब 25 वर्ष पूर्व रवि साहू से हुई थी। रवि (Ravi) इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का काम करता है।
पिछले पांच साल से उसका किसी महिला से अवैध संबंध चल रहे हैं। इसकी भनक होने पर जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी रवि उसके साथ मारपीट पर उतर आया। उस समय उसकी बेटी उसे मारपीट से बचा लेती थी। इसके बाद महिला ने कई बार निशातपुरा थाने में रवि के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने अहस्तक्षेप मामला बताकर कई बार चलता कर दिया। अभी कुछ समय पहले 15 जून को उसकी बेटी की शादी हो गई। वह उसके ससुराल चली गई। इसके बाद रवि का महिला से यह कहना था कि वह उसे बेेटी के कारण झेल रहा था। अब उसकी इस घर में कोई जरूरत नहीं हैं। वह घर से बाहर निकले ताकि वह दूसरी औरत को घर में लाकर रख सके। महिला इस बात के लिए भी राजी हो गई थी। उसका कहना था कि वह उसके साथ मारपीट ना करे लेकिन उसे घर के एक कोने में रहने दे। वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। यहां तक की वह उसे जान से मारने तक की धमकी देने लगा था।
महिला इस बात से डर गई थी। वह उसके भतीजे को घर में रख लिया था। घटना के एक रात पहले महिला उसके घर पहुंच गई थी। उसने जैसे ही दरवाजा खटखटाया तो दोनों को उसने बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसकी उसके वीड़ियो बना ली थी। महिला वहां से उलटे पांव वापस घर लौट आई। दूसरे दिन सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी कपड़ो में प्रेस कर रहा था। पत्नी को देखते ही वह उसके साथा गाली देने लगा महिला ने विरोध किया तो आरोपी रवि ने उसे गर्म प्रेस सीने में दाग दिया। इतना ही नहीं रवि ने महिला को पटक—पटककर मारना शुरू किया। जब महिला ने शोर मचाया तो उसे यह बोला की वह उसे आज जिंदा नहीं छोड़ेगा। गुस्से में आए पति ने केरोसिन की बोतल खोलकर उसके उपर डालकर जलाने की कोशिश की। उसकी चंगुल से महिला जान बचाकर घर से भागी। उसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में जाकर वीड़ियो दिखाकर मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: बाइक से गिरकर युवक की मौत

निशातपुरा पुलिस ने पीड़िता के साथ हुई घटना के बाद मेडिकल करते हुए भी आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के नाम पर महिला को वापस भेज दिया। घटना के कुछ देर बाद आरोपी रवि को तीन—चार घंटे बैठाकर फिर छोड़ दिया। थाने से आते ही घर पहुंचकर आरोपी पति रवि प्रॉपट्री के कागजात, नगदी, जेवर समेत उस महिला के घर रखकर आ गया जिससे उसके संबंध हैं। इसके बाद आरोपी पति ने उसको धक्के मारकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता उसके भाई—भाभी के घर ऐशबाग में रहने को मजबूर हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!