Bhopal Crime: रंगदारी दिखाने के दो मामले दर्ज

Share

हमले में जख्मी लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal Dost Par Talwar Se Hamla
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) रंगदारी दिखाने के दो मामले दर्ज किए गए है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Rang Dari Ka Mamla) की है। दोनों मामले एक ही थाना क्षेत्र के हैं। हमले में कई लोग जख्मी है। जिन्हें धारदार हथियार (Bhopal Crime Case) की वजह से चोट आई है। इसके अलावा दो अन्य मारपीट (Bhopal Parpit) के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

कमला नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना राहुल नगर (Bhopal Rahul Nagar Main Marpit Mamla) इलाके में 28 मई की दोपहर में  हुई थी। यहां पंकज सेन (Pankaj Sen) पिता घनश्याम सेन उम्र 17 को तलवार का घातक वार लगने के बाद शारदा अस्पताल ( Bhopal Sharda Hospital) में भर्ती कराया गया है। पंकज सेन ने बताया कि वह पहले पैसों की मदद करता था। पैसें मांगने के लिए उसके पास पवन झंझोड़ (Pawan Jhanjhod) , शिवम, विजय, विनायक, सोनू खरे, अंकित और केके घर आए थे। यहां आरोपियों से विवाद हो गया। जिसके बाद पवन ने पैर में तलवार मारकर (Bhopal Pawan Ko Talwar Se Mara) उसको लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 452/324/327/294/323/506/190/34 (घर में घुसकर, लहुलूहान करना, अड़ीबाजी, गाली गलौज, मारपीट, धमकाने, एफआईआर से रोकना और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इसी तरह कमला नगर पुलिस ने एक अन्य एफआईआर गौरव कुश्वाहा की शिकायत पर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने धारा 341/323/324/327/294/506/34 (रास्ते में रोकना, मारपीट, लहुलूहान करना, अड़ीबाजी (Bhopal Dost Ne Dost Ko Talwar Mari), गाली गलौज, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना 28 मई की रात लगभग नौ बजे की है। इस मामले (Bhopal Kamla Nagar Thane Ka Mamla) के आरोपी लतीफ, फरहान और रितिक है। पुलिस इस एफआईआर के पीछे वजह का खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा शाहजहांनाबाद और गौतम नगर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले दर्ज किए है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: उधारी के पैसे मांगने पर हमला 
अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!