Bhopal Dog Bite Case: पांच साल की बच्ची के जांघ और पसली कुत्ते ने नोंची

Share

पालतू जानवर पालने वाले मालिक पर एफआईआर दर्ज, एक साल पहले बच्ची की दादी को भी काटा

Bhopal Dog Bite Case
बच्ची शिवन्या शर्मा

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पालतू कुत्ते ने पांच साल की एक बच्ची को जगह—जगह नोंच (Bhopal Dog Bite Case) दिया है। आरोप उसके मालिक पर पीड़ित परिवार ने लगाया है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। जिस कुत्ते ने बच्ची पर हमला (Madhya Pradesh Minor Girls  Attacked Dog) किया है वह पहली बार नहीं है। इससे पहले वही कुत्ता बच्ची की दादी पर भी हमला कर चुका है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोलार थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना राजहर्ष कॉलोनी की है। यहां भाग्येश शर्मा (Bhagyesh Sharma) का परिवार रहता है। भाग्येश शर्मा ओला कैब चलाते हैं। घटना 7 मई की शाम साढ़े छह बजे की है। जख्मी बच्ची शिवन्या (Shivanya) है जो घर के आंगन में खेल रही थी। भाग्येश यहां किराए से रहते हैं। मकान मालिक अंकेश जैमिनी का पालतू कुत्ता वहां बंधा हुआ था।

यह कुत्ता रोटवीलर प्रजाति का खूंखार किस्म का है। भाग्येश का आरोप है कि उसने ही कुत्ते को लपकने के लिए कहा था। जिसके बाद वह बच्ची पर झूम गया। कुत्ते ने शिवन्या की जांघ और पसली के अलावा आधा दर्जन जगह चोटें पहुंचाई है। रोटवीलर खूंखार नस्ल का कुत्ता है। इस प्रजाति के कुत्ते को यूरोप और अमेरिका में पालना प्रतिबंधित हैं।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कपड़ा मील कर्मचारी की मौत 
Don`t copy text!