Bhopal Cyber Crime: महिला को महंगा पड़ा विदेशी गिफ्ट का लालच

Share

13 खातों में जमा हुए 71 लाख रुपए की हैरान कर देने वाली कहानी, गिफ्ट के लिए कर्जदार बन गया परिवार

Bhopal Cyber Crime
सायबर सेल में गिरफ्तार जोसेफ डायजो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपको कोई गिफ्ट के लिए कोई फोन तो नहीं आया हैं ना। आया है, तो फिर आप इस समाचार को जरुर पढ़ लीजिए। यदि नहीं आया हैं तो फिर जरुर इसको पढ़ लीजिए। यह चौंका देने वाला मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के सायबर क्राइम थाने का है। इस घटना की वजह से एक परिवार 71 लाख रुपए के कर्ज में डूब गया। मामले की शिकायत (Bhopal Cyber Crime) सायबर सेल से की गई। जांच के बाद पुलिस ने आईवीनियन देश के एक नागरिक को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने यह रकम 13 बैंक खातों में अलग—अलग बहाने से डलवाई थी।

जानकारी के अनुसार शिकायत इंद्रपुरी निवासी नरेश मुद्गल (Naresh Mudgal) ने दर्ज कराई थी। उसने सायबर सेल को बताया था कि उसकी बहन प्रीति शर्मा (Preeti Sharma) की एक विदेशी व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए (Bhopal Cyber Fraud Case) हुई थी। इसी दोस्ती के दौरान उसने विदेश से गिफ्ट पहुंचाने का झांसा दिया। इसी गिफ्ट के लिए उसने पार्सल डिलीवरी और एंटी मनी लांड्रिंग केस से बचने के लिए फीस के नाम पर पैसे लिए (Bhopal Cyber Cheating) थे। इसके लिए बकायदा अलग—अलग 13 बैंक खाते खोले गए थे। फर्जीवाड़े के शिकार होने के बाद आरोपियों ने अपने सारे संपर्क नंबर बंद कर दिए थे। इस कारण सायबर सेल पुलिस ने बैंक खातों से आरोपियों की जानकारी जुटाई। जिसमें पुलिस को सफलता मिलना शुरु हुई।
यह भी पढ़ें : एक फोन पर जादू दिखाने वालों की पुलिस ने लाइन लगा दी

यह भी पढ़ें:   MP Bribe News: गौ सेवक से मांगी रिश्वत तो लोकायुक्त पहुंचा 

इसी जांच के बाद एक आरोपी के दिल्ली में मौजूद होने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी। पुलिस की एक टीम ने वहां जाकर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी गौतम बुद्ध नगर में रहता है। उसका नाम जोसेफ डायजो पिता जॉन नोको है। उसकी उम्र 30 साल है जो कि रिपब्लिक कोट डिवायर आईवीरियन देश का रहने वाला है। सायबर सेल इस मामले में पहले 23 वर्षीय अबूह मारवलस (Abu Marvalas) को गिरफ्तार कर चुकी है। वह नाइजीरिया (Nigeria) का रहने वाला था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी संबंधित देश के दूतावास को भी देने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : धोखा देने के लिए सात समुन्दर पार से भारत आए पति—पत्नी, भोपाल पुलिस के हत्थे ऐसे लगे

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!