Bhopal News: गिरोह से दो जुड़े सदस्यों को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News)के सायबर क्राइम ने दो व्यक्तियों को दिल्ली से दबोचा है। यह गिरफ्तारी महिला डॉक्टर की तरफ से की गई शिकायत के बाद की गई है। इस गिरोह के कई अन्य साथियों की अभी भी पुलिस को तलाश है। आरोपियों ने महिला चिकित्सक से करीब 90 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। उसे पहले झांसे में लेने के लिए कम नुकसान बताकर भुगतान कर दिया था। फिर लालच देकर दोबारा भुगतान आरोपियों ने कराया था।
इस तरह से कराया निवेश
पीड़ित महिला को idplr.com के नाम से लिंक आई थी। जिसमें इंवेस्टमेंट करने की बात लिखी थी। पीड़ित चिकित्सक ने अपनी आईडी बनाई फिर आरोपियों से मोबाइल नंबर से आवेदिका के व्हॉटसएप नम्बर पर सम्पर्क किया। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम एलिस बताया था। उसने व्हॉटसएप नम्बर पर एक वेबसाईट लिंक भेजा। जिस पर आवेदिका ने अपनी प्रोफाईल बनाई तथा एलिस ने इन्वेस्ट करने के लिए बोला। पहली बार कई किस्त में उसको 21,000 रुपए लिए गए। जिसमें से पीड़ित चिकित्सक को 13,000 रुपए मिले। वापस मिली रकम में से 2300 रुपए काटने की जानकारी दी गई। फिर उससे 90 हजार रुपए का निवेश कराया गया। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच में 281/2021 धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
इसी मामले की जांच के बाद इस गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया। आरोपी फ्रॉड के लिए करंट और वर्चुअल खातों का इस्तेमाल किया जाता था। ताकि आसानी से पकड़ में न आ सके। गिरफ्तार आरोपी रोहित (Rohit) के पास सीफूड की फ्रेंचाईजी है। उसकी पहचान विक्की से हुई थी। वह भी सीफूड का बिजनेस करता है। रोहित ने बैंक खातों का इंतजाम कराया था। रोहित ने करीब 60-65 खाते विक्की (Vicky) को दिए हैं। अभी तक अधिकतर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगण, हैदरबाद, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, प.बंगाल, तेलंगना, दिल्ली मे इस प्रकार की घटना कारित करके धोखाधडी के साक्ष्य सामने आये है।
यह सामान जब्त हुआ
आरोपियों के कब्जे से चार मोबाईल फोन, 14 बैंकों की पासबुक, तीन चैकबुक समेत अन्य सामान जब्त किया है। इस कार्रवाई में एसआई देवेन्द्र साहू, एएसआई चिन्ना राव, आरक्षक आदित्य साहू, जितेन्द्र मेहरा और अजीत राव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की टीम दिल्ली निवासी गोविंदराम उर्फ रोहित और रजनीश यादव से पूछताछ कर रही है। इस मामले (Bhopal News) में पुलिस को कुछ अन्य साथियों की अभी भी तलाश है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।