Bhopal Cyber Crime: ओडिशा से जालसाज के दो साथी गिरफ्तार

Share

Bhopal Cyber Crime:  मनी लांड्रिंग केस में फंसाने वाले गिरोह के गिरफ्तार साथियों की संख्या सात पर पहुंची

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मनी लांड्रिंग के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 68 लाख रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cyber Crime) शहर के सायबर क्राइम पुलिस ने की है। इन दो आरोपियों के साथ अब तक पुलिस सात आरोपियों को दबोच चुकी है।

राजस्थान से की गई थी पहली गिरफ्तारी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग करके बैंक में चालू खाता खुलवाते थे। इसके लिए आरोपियों ने फर्जी फर्म कागजों में दिखाई थी। इन्हीं चालू खाते को आरोपी कमीशन लेकर गिरोह को मुहैया कराते थे। आरोपी हर ट्रांजेक्सन के हिसाब से कमीशन लेता था। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनके बैंक खाते में तीन माह के भीतर करीब सवा तीन करोड़ रुपए का लेन—देन हुआ है। आरोपियों के खिलाफ 31/2024 धारा 419, 420, 34 का प्रकरण दर्ज है। इस गिरोह के साथियों को जयपुर (Jaipur) से गिरफ्तार किया गया था। जिसमें पहली गिरफ्तारी राजेंद्र मीणा (Rajendra Meena) निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान है। उसने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में करेंट एकाउंट खुलवाया था। इस काम में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance bank) के कर्मचारी लोकेश सैनी (Lokesh Saini) ने मदद की थी। राजेन्द्र मीणा ने इस खाते को नमो नारायण को डेढ़ लाख रुपए लेकर बेच दिया था। तीसरी गिरफ्तारी अब्दुल कादर ए. एन. निवासी कासरगोड केरल के रूप में हुई थी। उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी अब्‍दुल रहमान को दबोचा था। इन्हीं दोनों से हुई पूछताछ के बाद लिंक में अन्य आरोपी जुड़ते चले गए।

अब यह आरोपी ओडिशा से दबोचे गए

खाता धारक द्रुबाडाला सिका निवासी ग्राम कुसकेला थाना सिंधिकेला जिला बालंगीर ओडिशा (Odisha) को उसके एक अन्य साथी रोहित तुरूक (Rohit Turuk) निवासी ग्राम काकरीगुता लक्ष्मीपुर ब्लॉक जिला कोरापुट ओडिशा के साथ दबोचा गया है। दोनों ने मिलकर Jhaba Jhiri Enterprises नाम की फर्जी फर्म रजिस्टर कराई थी। जिसका पीएनबी बैंक(PNB Bank)  में करंट अकाउंट ऑपन कराया गया था। आरोपियों ने करीब दो लाख रूपये लेकर बैंक खाता सायबर अपराधी को बेचा था। उसका नाम अभी सामने आना बाकी है। पुलिस ने 15 मार्च को राजेंद्र मीणा और लोकेश सैनी (Lokesh Saini) को जयपुर राजस्थान (Rajasthan) से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 22 मार्च को अब्‍दुल कादर (Abdul Kadar) एवं अब्‍दुल रहमान (Abdul Rehman) को कासरगोड केरला (Kerla) से गिरफ्तार किया गया था। तीसरी बार सफलता 03 मई को नमो नारायण (Namo Narayan) की गिरफ्तारी से मिली थी। अब 14 मई को आरोपी रोहित तुरूक को कोरापुट ओडीसा से गिरफ्तार करने का बयान पुलिस ने जारी किया। है। उससे हुई पूछताछ के बाद 16 को दूसरे आरोपी द्रुबाडाला सिका को जिला बरगढ ओडीसा से गिरफ्तार किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: नूतन कॉलेज छात्रा का एमएमएस बनाया, ब्लैकमेल करके दो साल किया बलात्कार
Don`t copy text!