Job Fraud Racket: दिल्ली से तीन शातिर गिरफ्तार

Share

Job Fraud Racket: क्विकर से डाटा खरीदकर जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था गिरोह

Job Fraud Racket
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। महिंद्रा कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा (Job Fraud Racket) देकर ठगी की वारदात करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया है। यह भंड़ाफोड़ भोपाल सायबर क्राइम ने किया है। रैकेट दिल्ली के दिलशाद गार्डन के एक कॉल सेंटर से चल रहा था। पुलिस ने संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

तब बता नहीं पा रहे थे अब खुलासा

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्राइम ब्रांच में 26 नवंबर को 302 धारा 420 जालसाजी का केस दर्ज किया गया था। घटना सितंबर, 2021 से लगातार चली आ रही थी। शिकायत ई—7 अरेरा कॉलोनी निवासी अताराजी राजपूत (Ataraji Rajput) ने दर्ज कराई थी। उनसे महिंद्रा कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 85 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। इसी मामले की जांच के बाद पुलिस ने रघुनंदन, फिरोज खान और दीपक मंडल (Deepak Mandal) नाम के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के शहर और उनके बाकी विवरणों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। हालांकि पुलिस ने बताया है कि रघुनंदन (Raghunandan) पहले कॉल सेंटर में नौकरी करता था। फिर उसने फिरोज खान (Firoz Khan) के साथ पार्टनरी में यह कारोबार शुरु किया।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

Job Fraud Racket
File Photo

पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों ने करीब एक दर्जन लोगों से ऐसा करके 12—13 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। आरोपियों से 16 मोबाइल, 23 सिम, एक लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड और एक ब्रॉडबेंड जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिकार को कॉल करके सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराते थे। इसके बाद ड्रेस,कोरियर सर्विस, पार्सल, इंश्योरेंस, प्रशिक्षण और जीएसटी समेत अन्य बातों का झांसा देकर खातों में रकम जमा कराते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह के कुछ अन्य साथियों की अभी तलाश है। इसलिए कई बातें सामने नहीं आई है। फिरोज खान और दीपक ग्राहकों को फांसने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मनचलों से तंग युवतियों ने पुलिस से मांगी मदद

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Job Fraud Racket
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!