Bhopal Cheating News: जस्ट डायल से डाटा चोरी कर धोखाधड़ी

Share

Bhopal Cheating News: सायबर क्राइम ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

Bhopal News
भोपाल पुलिस नियंत्रण कक्ष— फाइल फोटो

भोपाल। जस्ट डायल (Just Dial) सेे डाटा लेकर गेहूॅ खरीदी के नाम पर 45 लाख 70 हजार रुपए की जालसाजी (Bhopal Cheating News) करने वाले गिरोह का सायबर क्राइम भोपाल ने खुलासा किया है। आरोपी बारदाना और ट्राॅसपोर्ट के नाम पर एडवांस पेमेण्ट लेकर धोखाधडी करते थे। आरोपियों के खाते में पुलिस को करीब सात लाख रुपए भी मिले हैं। जिसे फ्रीज करा दिया गया है। आरोपियों ने जालसाजी की रकम से टाटा नेक्शान कार भी खरीदी थी। एक आरोपी पूर्व मे उत्तर प्रदेश की जिला पंचायत चुनाव में उम्मीदवार भी रह चुका है। ठगी की रकम में से 19 लाख 88 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।

यह है पूरा मामला

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 03 दिसंबर को पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की थी। हालांकि इस प्रकरण की मीडिया रिपोर्टिंग नहीं हुई थी। आरोपियों ने एसएम एक्सपोर्ट कंपनी का संचालक बनकर बातचीत की थी। पीड़ित को 1250 टन गेहूूं सप्लाई के नाम पर सौदा किया था। इसके लिए ट्रांसपोर्ट और बारदाना के लिए एडवांस पैसा मांगा था। पीड़ित के साथ 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने की शिकायत की थी। जांच में पता चला कि पेमेंट 04 बैंक खातों में किया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में 319/2021 धारा 420 जालसाजी का मामला दर्ज किया गया। इस मामले का मुख्य आरोपी अंशु सिंह (Anshu Singh) और गोपाल सोमवंशी (Gopal Somvanshi) है। दोनों मिलकर फर्जी ट्राॅसपोर्ट कंपनी चला रहे थे।

यह भी पढ़ें:   MP Prosecution News: डीजी अभियोजन ने बनाई टास्क फोर्स

ऐसे मिला पुलिस को सुराग

आरोपी पहले गेहूं बेचने वाले से संपर्क करते थे। गेहूं का स्टॉक पता लगाकर जिन्हें फंसाना है उन्हें वहां भेजते थे। इस मामले में उनका सहयोग दीपक कुमार (Deepak Kumar), योगेश कुमार और विवेक विक्रम (Vivek Vikram) करते थे। पीड़ित ने 45 लाख 70 हजार रुपये की राशि डाली थी। आरोपियों की गिरफ्तारी लखनऊ, फरुखाबाद, ग्वालियर और भोपाल से गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 02 चेक बुक, नगद राशि 2 लाख 10 हजार रूपये बरामद हुए है। इसके अलावा टाटा नेक्साॅन कार को भी जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!