Bhopal News: बदमाश ने किन्नर को गोली मारी

Share

Bhopal News: दो साल से थे दोनों के बीच रिलेशन, घटना के बाद फरार

Bhopal News
किन्नर समाज को लेकर सांकेतिक लोगो- साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहजहांनाबाद इलाके से मिल रही है। यहां एक किन्नर को कुख्यात बदमाश ने गोली मार दी है। हमले के पीछे अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है। आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

हाल ही में जेल से रिहा हुआ

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार 31 मई की रात लगभग 11 बजे सिमरन किन्नर (Simran Kinnar) पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला कुख्यात बदमाश मुन्ना मजिस्ट्रेट ने किया है। हमले की यह घटना एवीएम अस्पताल के नजदीक हुई थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि पीड़िता तलैया इलाके में रहती है। उसके आरोपी से दो साल पहले रिलेशन थे। आरोपी के खिलाफ तलैया, टीलाजमालपुरा, कोहेफिजा थाने में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है। मुन्ना मजिस्ट्रेट (Munna Magistrate) घटना के बाद से ही फरार है। आरोपी ने अवैध कट्टे से गोली मारी थी। मामले की जांच एसआई राघवेंद्र सिकरवार (SI Raghvendra Sikarwar) को सौंपी गई है। आरोपी पहले टीलाजमालपुरा इलाके में रहता था। वहां से उसने अपना ठिकाना बदल लिया था।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Mudra Loan Scam: सवा दो करोड़ रूपए का मुद्रा लोन घोटाला
Don`t copy text!