Bhopal Crocodile Attack : भोपाल के कलियासोत डैम की घटना
भोपाल। (Bhopal Crocodile Attack) गर्मी से बचने के लिए तालाब में नहाना एक युवक पर भारी पड़ गया। लेकिन उसके दोस्त ने सहीं समय पर दोस्ती निभाई और जान बच गई। मंगलवार को राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम (Kaliyasot Dam)में एक युवक मगर का शिकार बनते-बनते बच गया। दो युवक कलियासोत डैम में नहाने गए थे। उसी दौरान मगर ने उन पर हमला कर दिया। मगर एक युवक का पैर पकड़कर गहरे पानी में ले जाने लगा। लेकिन उसके साथ नहा रहे दोस्त ने उसे बचा लिया। पानी में भी युवक अपने दोस्त के बचाने के लिए मगर से लड़ गया।
बता दें कि पानी में मगर की ताकत दोगुनी से भी ज्यादा होती है। पानी में मगर की पकड़ से छूटना या किसी को छुड़ाना आसान नहीं होता। लेकिन भोपाल के बहादुर युवक गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) ने ये कर दिखाया। अपने दोस्त अमित जाटव (Amit Jatav) की जान बचा ली।
देखें वीडियो
भोपालः युवक पर मगर ने किया हमला, दोस्त ने जान पर खेलकर बचाया pic.twitter.com/MMM5fyUDZl
— ankush mourya (@ankush_mourya) June 9, 2020
बता दें कि पानी में मगर की ताकत दोगुनी से भी ज्यादा होती है। पानी में मगर की पकड़ से छूटना या किसी को छुड़ाना आसान नहीं होता। लेकिन भोपाल के बहादुर युवक गजेंद्र यादव ने ये कर दिखाया। अपने दोस्त अमित जाटव की जान बचा ली।
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जब अमित और गजेंद्र कलियासोत डैम में नहाने पहुंचे थे। मगर के हमले से अमित के दांए पैर की जांघ पर गहरा जख्म हुआ है। जख्म देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मगर की पकड़ कितनी जोरदार थी।
यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ किया पत्नी का गैंगरेप, बच्चे के सामने की हैवानियत