Video : युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, दोस्त ने जान पर खेलकर बचाया

Share

Bhopal Crocodile Attack : भोपाल के कलियासोत डैम की घटना

Bhopal Crocodile Attack
घायल अमित जाटव

भोपाल। (Bhopal Crocodile Attack) गर्मी से बचने के लिए तालाब में नहाना एक युवक पर भारी पड़ गया। लेकिन उसके दोस्त ने सहीं समय पर दोस्ती निभाई और जान बच गई। मंगलवार को राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम  (Kaliyasot Dam)में एक युवक मगर का शिकार बनते-बनते बच गया। दो युवक कलियासोत डैम में नहाने गए थे। उसी दौरान मगर ने उन पर हमला कर दिया। मगर एक युवक का पैर पकड़कर गहरे पानी में ले जाने लगा। लेकिन उसके साथ नहा रहे दोस्त ने उसे बचा लिया। पानी में भी युवक अपने दोस्त के बचाने के लिए मगर से लड़ गया।

बता दें कि पानी में मगर की ताकत दोगुनी से भी ज्यादा होती है। पानी में मगर की पकड़ से छूटना या किसी को छुड़ाना आसान नहीं होता। लेकिन भोपाल के बहादुर युवक गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) ने ये कर दिखाया। अपने दोस्त अमित जाटव (Amit Jatav) की जान बचा ली।

देखें वीडियो

बता दें कि पानी में मगर की ताकत दोगुनी से भी ज्यादा होती है। पानी में मगर की पकड़ से छूटना या किसी को छुड़ाना आसान नहीं होता। लेकिन भोपाल के बहादुर युवक गजेंद्र यादव ने ये कर दिखाया। अपने दोस्त अमित जाटव की जान बचा ली।

घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जब अमित और गजेंद्र कलियासोत डैम में नहाने पहुंचे थे। मगर के हमले से अमित के दांए पैर की जांघ पर गहरा जख्म हुआ है। जख्म देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मगर की पकड़ कितनी जोरदार थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लेन—देन को लेकर हुई मारपीट

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ किया पत्नी का गैंगरेप, बच्चे के सामने की हैवानियत

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!