Bhopal Crime News: कुत्ते एक दूसरे को देखकर लपके, दो परिवार आपस में भिड़े

Share

Bhopal Crime News: मारपीट के काउंटर मुकदमे दर्ज, महिला को गाली देने पर बवाल

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कुत्ते के कारण दो परिवार आपस में भिड़ (Bhopal Beating Case) गए। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। एक व्यक्ति अपना पालतू कुत्ता घुमा (Bhopal Crime News) रहा था। जबकि दूसरे परिवार का कुत्ता उसको देखकर लपका था। यह पूरी मारपीट का मामला लॉक डाउन के दौरान हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर मामला दर्ज किया है।

पत्नी को गाली दी तो पति भड़का

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम 7 बजे की है। यहां भारतीय निकेतन के पास राकेश साहू (Rakesh Sahu) पिता प्यारे लाल साहू उम्र 38 साल का परिवार रहता है। उसने बताया कि वह अंडे का ठेला लगाता है। उसके घर के सामने राकेश कुत्ता घुमा रहा था। तभी रेखा ने उसको गालियां देना शुरु कर दिया। गालियां देने से मना किया तो रेखा के पति सतीश ने डंडा उठाकर उसको पीट दिया। शोर सुनकर उसकी बहन सुनीता बचाने पहुंची। आरोपियों ने उसको भी पीट दिया।

कुत्ता खुलने पर विवाद

दूसरे पक्ष की तरफ से सतीश यादव (Satish Yadav) ने शिकायत दर्ज कराई है। वह कैलाश नगर में रहता है। उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसने बताया कि राकेश साहू का कुत्ता खुल गया था। वह कुत्ता उसके कुत्ते और उस पर झूम गया। मैंने राकेश को समझाया तो वह गालियां देने लगा। वह मारपीट करने लगा जिसमें बेटे विपिन और रोहित बचाने आए। आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छत से गिरकर मजदूर की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!