Bhopal News: मुर्गी फॉर्म हाउस की रोशनी में चलता था जुए का अड्डा

Share

Bhopal News: पंद्रह जुआरी गिरफ्तार, दो व्यक्ति मौका पाकर भागे, दो लाख रुपए बरामद

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित मुर्गी फार्म के नजदीक उसकी रोशनी में जुए का अड्डा लगता था। इसकी भनक क्राइम ब्रांच को लगी तो यहां योजना बनाकर दबिश दी गई। यहां से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। धरपकड़ के दौरान दो व्यक्ति मौका पाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से दो लाख रुपए जब्त होने का खुलासा किया है।

दो आरोपी मौका पाकर भागे

पुलिस विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह अड्डा पूरामन भावन गांव में लगता था। यहां दो मुर्गी फार्म हाउस है। जिसके बीच रोशनी में लोग जुआ खेलते थे। पुलिस ने मौके से हरीश ठाकुर, सैय्यद उबेश अली, अहमद हसन, मनोज वाल्मिकी, सुनील अहिरवार, प्रीतम राजपूत, फजल हुसैन, मोहम्मद अमर अली, रघुवीर सिंह अहिरवार, प्रकाश भागचंदानी (Prakash Bhagchandani), राजेन्द्र सिंह यादव, दीपक ठाकुर, वजीर अली, सिराज पत्ती और आरिफ खान (Arif Khan) को गिरफ्तार किया है। इस धरपकड़ में मुन्नु चचा शाहजहांनाबाद इलाके में रहता है वह भाग गया। जबकि दूसरा फरार सलमान काला है जो काजीकैंप का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी बैरागढ़, बुधवाारा, गांधी नगर, निशातपुरा और कोहेफिजा इलाके के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   NSUI Protest News: कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा मांगने एनएसयूआई नेता ने बंगला घेरा
Don`t copy text!