Bhopal News: भोपाल क्राइम ब्रांच का बड़ा कारनामा

Share

Bhopal News: आभूषण कारोबारी समेत आठ बदमाशों ने उजागर किए कई राज, कबूली शहर की 15 चोरियां, तीन कार और तीन बाइक भी बरामद

Bhopal News
बदमाशों से बरामद चोरी की कारें। जिन्होंने कई मकानों के ताले तोड़े। फोटो भोपाल पुलिस की तरफ से जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक बड़े मामले का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने आठ बदमाशों को दबोचा है। जिन्होंने शहर की 15 चोरी की वारदात करना कबूला है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से करीब 41 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। जबकि आरोपियों ने 80 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया था। आरोपियों के कब्जे से आधार दर्जन वाहन भी मिले हैं। जिसमें तीन—तीन कार और बाइक है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आभूषण कारोबारी भी शामिल है।

पूर्व नकबजन से मिला सुराग

पुलिस विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह खुलासा डीआईजी सिटी इरशाद वली की तरफ से पुलिस नियंत्रण कक्ष में किया गया। आरोपियों के कब्जे से सोने—चांदी के जेवरात, घरेलू सामान और चोरी के 03 चार पहिया व 03 दो पहिया वाहन बरामद किए गए। आरोपियों ने भोपाल के थाना पिपलानी, अयोध्या नगर, बागसेवनिया, मिसरोद, कोलार, कोहेफिजा, छोला मंदिर, गांधी नगर, निशातपुरा क्षेत्र की 15 नकबजनी की वारदात को करना स्वीकारा है। आरोपियों ने परवलिया सडक, खजूरी सडक और अशोका गार्डन क्षेत्र से 03 वाहन चोरी करना स्वीकारा। आरोपी दिन के समय सूने फ्लेटों टारगेट करते थे। यह गिरोह पुलिस के हाथ तब लगा जब पिपलानी इलाके में क्राइम ब्रांच ने 1051/2021 धारा 457/380 की पड़ताल की। इसमें पूर्व नकबजन विरजू का नाम सामने आया था।

ऐसे खुलता गया मामला

Bhopal News
इरशाद वली, डीआईजी सिटी, भोपाल— फाइल फोटो

क्राइम ब्रांच ने विजय उर्फ विरजू पिता दशरथ आहिरवार उम्र 35 साल की तलाश की। वह टीटी नगर स्थित काटजू अस्पताल के नजदीक जर्जर सरकारी आवास में रहता था। हालांकि वह दतिया के ग्राम-भाग नगर थाना चिरूला का रहने वाला है। पूछताछ में विजय अहिरवार ने बताया कि उसने अपने दोस्त बैंगलोर निवासी नियाज भाई की मदद से चोरी की थी। नियाज भाई सीहोर के आष्टा इलाके में रहता है। दोनों आरोपियों ने विवेकानंद कालोनी में चोरी की थी। यहां से मिली जानकारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को एक—एक करके दबोचती चली गई। पुलिस ने राजू खत्री पिता भंवरलाल उम्र 52 साल निवासी रईस भाई मछली वालों का किराये का मकान गली न0 7 गॉधी नगर भोपाल व गणेश भटनागर को पकडा गया।

यह भी पढ़ें:   Naina Pasvan Murder News: पूर्व महापौर ने पूरा सवाल सुना, जवाब मांगा तो नेटवर्क चला गया

यहां बेचा गया माल

गिरफ्तार आरोपी राजू खत्री (Raju Khatri) ने बताया कि उसने चोरी का कुछ माल सराफा कारोबारी आरपी ज्वेलर्स के मालिक आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) को बेचा था। उसने भी माल खरीदने कबूलने का दावा पुलिस ने किया है। आरोपी आबिद से पूछताछ पर उसने अपने अन्य 02 साथी रफीक और शादाब उर्फ सद्दाम के साथ मिलकर परवलिया क्षेत्र से ओमनी कार, 01 पल्सर, 03 हीरो होण्डा मो0सा0 थाना अशोका गार्डन से 01 चार पहिया ईको कार तथा खजूरी सडक से 01 ओमनी कार चोरी करना बताया। क्राइम ब्रांच व थाना परवलिया सडक की सयुक्त टीम ने आरोपी रफीक तथा शादाब उर्फ सद्दाम को पकडा गया। जिनसे चोरी के वाहन 01 ईको कार, 02 ओमनी कार बरामद किया गया।

एमपी से बाहर रहते हैं आरोपी

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

पुलिस ने इस मामले में नियाज खान पिता फेयाज उम्र 37 साल निवासी म.न. 45 शिवाजी नगर निवासी बैंगलोर कर्नाटक को गिरफ्तार किया। नियाज खान फिलहाल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आष्टा में रहता है। वहीं विजय उर्फ विरजू पिता दशरथ अहिरवार उम्र 35 साल, राजू खत्री पिता भंवरलाल उम्र 52 साल निवासी रईस भाई मछली वालों का किराये का मकान गली न0 7 गॉधी नगर, आबिद खान पिता अब्दुल अजीज खान उम्र 44 साल निवासी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भोपाल रोड आष्टा, रफीक अली पिता हुसैन अली उम्र 44 साल निवासी ताजपुरा रोड आष्टा सीहोर, आशीष अग्रवाल पिता स्व. सतीशचन्द्र अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी फ्लैट नंबर 14 मिनाल काॅम्पलेक्स गोविन्द गार्डन रायसेन रोड, शादाब उर्फ सद्दाम पिता अनवर अली उम्र 29 साल निवासी ताजपुरा रोड आष्टा सीहोर और गणेश भटनागर पिता श्याम राव भटनागर उम्र 36 साल निवावसी पप्पू भाई का मकान गली नं. 5 गांधी नगर भोपाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:   Political Joke: चीते के इवेंट को टारगेट करके विपक्षियों की चीख

यहां की चोरिया कबूली

आरोपियों ने जो चोरियां कबूली है उसमें पिपलानी थाने में दर्ज 1051/2021, अयोध्या नगर में दर्ज 466—634/2021, बागसेवनिया थाने में दर्ज 604/2021, कोलार थाने में दर्ज 960—1044—1077—1338/2021 नकबजनी, परवलिया 399/2021 धारा 379 मारूति ओमनी कार, अशोका गार्डन 848/2020 धारा 379 मारूति ईको कार, खजूरी सडक थाने में दर्ज 486/2021 धारा 379 भादवि मारूति सुजुकी ओमनी कार चोरी का मामला है। हालांकि जब चोरी की वारदातें हुई थी उसकी एफआईआर की कीमतों में और अभी बताई जा रही कीमतों में काफी अंतर है। इसी तरह कोहेफिजा थाने में दर्ज 763—604/2021 धारा 457/380, छोला मंदिर थाने में दर्ज 545/2021 धारा 454/380, मिसरोद थाने में दर्ज 594—719/2021 धारा 454/380, निशातपुरा थाने में दर्ज 1171/2021 धारा 457/380, गांधी नगर थाने में दर्ज 441/2021 धारा 457/380 का मामला कबूला है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!