Bhopal News : क्राइम ब्रांच ने दूध डेयरी संचालक को दबोचा, बेचने वाले शख्स के संबंध में चल रही पूछताछ
भोपाल। दूध डेयरी के संचालक के कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) सिटी के क्राइम ब्रांच थाने ने की है। पुलिस आरोपी से उस व्यक्ति के संबंध में पूछताछ कर रही है जिससे उसने यह पिस्टल खरीदी थी। आरोपी के खिलाफ आर्मस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली यह थी टीम
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक कट्टा और दो 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसकी मुखबिरों ने सूचना क्राइम ब्रांच को दी थी। आरोपी को पातरा पुलिया माली खेड़ी रोड भानपुर से हिरासत में लिया गया था। आरोपी गुलाम हैदर पिता अख्तर अली उम्र 25 साल है। वह अमन कालोनी निशातपुरा इलाके में रहता है। वह दूध डेयरी चलाने का काम करता है। आरोपी गुलाम हैदर (Gulam Haider) के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने 103/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, एसआई शिवभानु सिंह, मिलेश मुजाल्दे, एएसआई लोकपाल, प्यारेलाल, हवलदार गजराज, विजयवरण, जगदीश, सुमित शाह समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।