Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, विशाखापट्टनम के रास्ते तस्करी करके भोपाल में आ रहा था माल, साढ़े सौलह किलो गांजा जब्त
भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को मादक पदार्थ निक्षेप अधिनियम के आरोपों में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपी महिलाओं के कब्जे से करीब सवा तीन लाख रुपए कीमत का गांजा भी बरामद हुआ है। यह गांजा विशाखापट्टनम के रास्ते भोपाल पहुंचाया गया था। पुलिस इस लिंक से जुड़े दूसरे आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
ऐसे पकड़ में आई महिलाएं
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों से बरामद गांजा (Ganja) 16 किलो और 502 ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख 30 हजार रुपए हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपी मंगलवारा, कोलार, शाहजँहानाबाद, गौतम नगर समेत अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करती थी। आरोपियों को मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित ग्रांड होटल (Grand Hotel) के पीछे मैदान से गिरफ्तार किया। वहां रीना उईके नाम की महिला मिली जिसने लाल टी शर्ट और जींस पहने हुई थी। वह पहले भी गांजा बेचने के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुकी है। उसके पास से नीले ग्रे रंग का पिट्ठू बैग और मेहरून रंग का ट्राली बैग मिला था। गिरफ्तार 25 वर्षीय रीना उईके (Rani Uikey) ने फईम के साथ शादी की है। वह हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर (Shyam Nagar) मल्टी में रहती है। उसके साथ मौजूद दूसरी महिला की पहचान कौशल्या बाई अहिरवार (Kaushalya Bai Ahirwar) पति स्वर्गीय रामप्रसाद अहिरवार उम्र 65 साल को गिरफ्तार किया गया। वह मूलत: विदिशा की रहने वाली है। फिलहाल भोपाल रेलवे स्टेशन के पास उसका अस्थायी पता है।
यह बोलकर करती रही गुमराह
कौशल्या बाई अहिरवार और रीना उईके से पूछताछ की गई। आरोपियों से बरामद गांजा 09 पैकेटों में टैप लगाकर रखा हुआ था। रीना उईके और कौशल्या बाई अहिरवार के खिलाफ पुलिस ने 8/20 (एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा) दर्ज कर लिया है। रीना उईके क्राइम ब्रांच में ही 167/23 के एक मामले में पहले गिरफ्तार हो चुकी है। उसको कुछ समय पहले ही जमानत मिली थी। धरपकड़ कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी (TI Ashok Maravi) , उनि सूरज रंधावा, सउनि जुबेर अहमद, सउनि धीरज पाण्डे, प्र आर संतोष परिहार, प्र आर. सुमित शाह, प्र आर अंनत सोमवंशी, प्र आर योगेन्द्र पंथी, प्र.आर. सुनील चंदेल, प्र आर दिलीप बाक्सर, म.प्र आर संतोष तनवे, आर विवेक नामदेव, आर शिवप्रताप, म.आर पूजा अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।