Bhopal Crime Branch News: एक महीने में चुराई तीन बाइक

Share

Bhopal Crime Branch News: जलगांव से आए थे दो शातिर चोर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Bhopal Crime Branch News
File Photo

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch News) ने दो शातिर चोरों को दबोचा है। वह एक महीने पहले ही महाराष्ट्र के जलगांव से भोपाल आए थे। इस दौरान तीन बाइक उन्होंने चोरी कर ली। इसके अलावा गांधी नगर थाना पुलिस ने भी शातिर चोर को पकड़ा है।

बाइक बेचने के लिए खड़े थे

क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि दो व्यक्ति करोंद मण्डी के पास एक बाइक बेचना चाह रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोनू सिंह बावरी (Monu Singh Bavri) पिता जगदीश सिंह बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी सिरसोली नाका सिकलकर बाडा ताम्बापुरा जलगांव और बॉबी सरदार पिता राजू सरदार उम्र 37 वर्ष निवासी सिरसोली नाका सिकलकर बाडा ताम्बापुरा जलगांव महाराष्ट्र को दबोचा गया। दोनों फिलहाल भोपाल के ​शिव नगर इलाके में रह रहे हैं। दोनों आरोपियों ने तीन बाइक चोरी करना कबूला। यह बाइक अयोध्या नगर, छोला मंदिर करोंद मण्डी के पास से चोरी की थी। महाराष्ट्र जलगांव से आरोपियों का रिकार्ड पता करने पर आरोपी मोनू सिंह बावरी पर मारपीट, लूट, वाहन चोरी, हत्या, का प्रयास जैसे 01 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

सरकारी बाइक चुराई

गांधी नगर थाना पुलिस ने गोलू कुशवाह (Golu Kushwaha) पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 28 साल निवासी प्रीत नगर छोला मंदिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपी मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले का रहने वाला है। बैरसिया में भी चोरी के अपराध में वह पहले जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery News: रेलवे कोर्ट न्यायाधीश के घर डाका

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!