Bhopal News: अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को दबोचा 

Share

Bhopal News: एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और दो छुरी हुई बरामद, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। थानों में दर्ज कई मामलों में फरार एक बदमाश को दबोचा गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच थाने ने की है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल और छुरी बरामद की गई है।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज है यह मामले

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों को पुराना रेल्वे फाटक के पास कैची छोला इलाके से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी नदीम उर्फ जिन्सी पिता महफूज खान उम्र 27 साल निवासी फायर बिग्रेड कार्यालय के पास जिन्सी जहांगीराबाद, दानिश उर्फ मुद्दई पिता हलीम कुरैशी उम्र 27 साल निवासी घंघोर वाली बावडी कांजी केम्प बैरसिया रोड थाना हनुमानगंज और फैज अली पिता हामिद अली उम्र 26 साल निवासी मकबरे वाली मस्जिद के पास काजीकेम्प थाना हनुमानगंज है। नदीम उर्फ जिन्सी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देशी कट्टा मिला। जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था। जबकि दानिश उर्फ मुद्दई के पास से लोहे की काले रंग की छुरी मिली। वहीं फैज अली की तलाशी लेने पर सिल्वर रंग की छुरी बरामद हुई। नदीम उर्फ जिन्सी (Nadeem@Jinsi) के खिलाफ हनुमानगंज, ऐशबाग, तलैया, अशोका गार्डन और कोहेफिजा थाने में रंगदारी, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज है। इसी तरह दानिश के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, रंगदारी दिखाने, चोरी समेत कई मुकदमे दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Tax evasion : भाजपा सांसद के खिलाफ EOW में शिकायत
Don`t copy text!