MP Ayushman Scam: अपात्रों को दिला रहे थे आयुष्मान योजना का लाभ 

Share

MP Ayushman Scam: गिरोह में शामिल चार लोगों को दबोचा गया, चार महीने से फरार केशव चौहान पकड़ाया, राजस्थान बॉर्डर के नजदीक दबोचा, आरोपियों के बैंक अकाउंट में जमा 15 लाख रुपये फ्रीज़

MP Ayushman Scam
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। केंद्र की हेल्थ सेक्टर में लाई गई आयुष्मान योजना का बंदरबाट करने वाले गिरोहों को बेनकाब किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (MP Ayushman Scam) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। इस मामले में पूर्व में आरोपी गिरफ्तार थे। लेकिन, गिरोह का सूत्रधार समेत चार आरोपी भूमिगत चल रहे थे। जिन्हें राजस्थान सीमा के नजदीक से दबोचा गया है। आरोपियों के खाते में 15 लाख रूपए भी मिले है। जिसे पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। इस गिरोह के कई अन्य साथियों की पुलिस को अभी भी तलाश है।

मीडिया से छुपकर चल रहा था सर्चिंग अभियान

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में 28 फरवरी को डॉक्टर आदर्श महेश शुक्ला (Dr Adarsh Mahesh Shukla) ने शिकायत दर्ज कराई थी। वे आयुष्मान भारत निरामय योजना (Ayushman Bharat Niramaya Yojna) में महाप्रबंधक विधि हैं। जांच के बाद क्राइम ब्रांच थाने में 19/23 धारा 420/465/467/468/471/201/120—(बी) (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल, सबूत मिटाना और साजिश के तहत प्रकरण) दर्ज किया गया। हालांकि मैन स्ट्रीम मीडिया समेत कई अन्य पत्रकारिता संस्थानों से इस एफआईआर को छुपाया गया। डॉक्टर आदर्श महेश शुक्ला ने इस मामले में योजना के VIDAL कंपनी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Shrivastav) पर शक जताया था। शुक्ला ने बताया था कि आरोपी ने स्टेट हेल्थ एजेंसी की लॉगइन आईडी का गलत इस्तेमाल किया था। पुलिस ने इस मामले में 1 मार्च को मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव पिता शिव कुमार श्रीवास्तव 39 साल को गिरफ्तार कर लिया था। वे शिवपुरी में स्थित ग्वालियर बायपास स्थित नमो नगर (Namo Nagar) कालोनी में रहते थे। इसके बाद गंजबसौदा में कोमॉन सर्विस सेंटर का काम करने वाले प्रकाश पंथी (Prakash Panthi) पिता नेतराम पंथी ग्राम हथोड़ा विजय नगर कालोनी और मुंगावली सरकारी अस्पताल में आयुष्मान मित्र का काम करने वाले राहत खान (Rahat Khan) पिता रशीद खान उम्र 28 साल निवासी किरमानी मोहल्ला वार्ड न0 11 मुंगावली जिला अशोकनगर को भी हिरासत में लिया गया।

कहानी का सिरा कहां से कहां जा मिला

MP Ayushman Scam
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

इसके बाद क्राइम ब्रांच ने अगली गिरफ्तारी 14 मार्च को विकास दुबे (Vikas Dubey) पिता मनोहर लाल दुबे 27 साल के रूप में की। वह सागर (Sagar) जिले के ग्राम हिनौतिया केसली का रहने वाला है। तीनों आरोपी जेल जा चुके हैं। इसी मामले में पुलिस ने अगस्त, 2022 से फरार आरोपी भरत पटेल (Bharat Patel) पिता मुन्नालाल पटेल उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवरी कला थाना केसली जिला सागर को हिरासत में लिया। उसने विकास दुबे की मदद से करीबन 450 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए थे। आरोपी भरत पटेल के बताए जाने पर केशव चौहान (Keshav Chauhan) पिता अनार सिंह चौहान उम्र 27 साल निवासी वार्ड 15 पटेल कालोनी रेहटी जिला सीहोर को राजस्थान (Rajasthan) बॉर्डर से दबोचा गया। केशव चौहान एमपी छोड़कर भागने की फिराक में था। जिसके पकड़े जाने से अन्य आरोपियों के बचे रह सकने के मंसूबे विफल हो गए। पुलिस ने बताया 05 जुलाई, 2023 को हितेश आसवनी (Hitesh Aswani) पिता पीताम्बर दास आसवनी उम्र 30 साल निवासी पटेल नगर रेहटी सीहोर और उसके शागिर्द आरिफ़ खान (Arif Khan) पिता सुभान खान उम्र 26 साल निवासी तलवाना रेहटी सीहोर (Sehore) को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने मारी टक्कर

कहानी में अभी भी फरार आरोपियों से जुड़े हैं कई पेंच

गिरफ्तार आरोपी सीहोर जिले के हैं। यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसलिए पुलिस विभाग के अफसर फूंक—फूंककर जांच और खुलासा कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच (MP Ayushman Scam) का दावा है कि इस मामले में कई अन्य व्यक्तियों के जुड़े होने के सबूत हैं। हालांकि उनके नाम पर अभी भी रहस्य बराकरार है। आयुष्मान योजना (Ayushman Yojna) में गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज की सुविधा है। लेकिन आरोपियों ने अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बना दिए थे। पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने की तकनीक पर अभी पर्दा डाल रखा है। वहीं इस योजना का सुविधा लेने वाले अपात्रों के नाम और उनकी सूची पर भी अभी संशय हैं। पुलिस ने जिन्हें अभी पकड़ा है उसमें भरत पटेल, केशव चौहान, हितेश आसवनी और आरिफ़ खान है। इस मामले में पुलिस ने पहले अनुराग श्रीवास्तव, प्रकाश पंथी, राहत खान और विकास दुबे को गिरफ्तार किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Ayushman Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गर्भवती महिला से मारपीट
Don`t copy text!