Bhopal News: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार 

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, एयरगन, छुरी, रस्सी, चार बाइक समेत अन्य सामान बरामद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने की है। आरोपियों के कब्जे से एयरगन, चाकू—छुरी के अलावा चार बाइक बरामद हुई है। यह सभी आरोपी बैरागढ़ इलाके से दबोचे गए हैं।

इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी नायरा पेट्रोल पंप (Naira Petrol Pump) पर डकैती डालने जा रहे थे। इस बात की सूचना क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को मुखबिरों से मिली थी। जिसके आधार पर टीम बनाकर घेराबंदी की गई। पुलिस ने सीहोर (Sehor) जिले के आष्टा तहसील में स्थित ग्राम कोठरी निवासी पंकज मेचन (Pankaj Mechan) पिता बाबूलाल मेचन उम्र 24 साल, भोपाल के गौतम नगर स्थित छोला नाका निवासी निखिल विश्वकर्मा (Nikhil Vishwakarma) पिता सरवन विश्वकर्मा उम्र 24 साल, मोंटी उर्फ शांतनु कराडे (Monti@Shantanu Karade) पिता पप्पू कराड़े उम्र 19 साल, सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दौलतपुर निवासी रामेश्वर कजलिया (Rameshwar Kajliya) पिता धरम सिंह कजलिया उम्र 34 साल और ममलेश बडोदिया (Mamlesh Badodiya) पिता शिवचरण बडोदिया उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर पंकज मेचन के कब्जे से एयर गन भी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 58/24 धारा 399/402/25 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने मोपेड को उड़ाया
Don`t copy text!