MP Fraud News: डीजीपी सचिवालय का अधिकारी बनकर ट्रांसफर—पोस्टिंग और विभागीय जांच से निकालने के नाम पर मांगता था रकम, भोपाल पुलिस की महिला अधिकारी को लगाया था फोन, एमपी के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों को भी बनाया निशाना
भोपाल। पुलिस महकमे के अफसरों और कर्मचारियों से फर्जीवाड़ा करने वाले एक व्यक्ति को दबोचा गया है। आरोपी डीजीपी सचिवालय का अधिकारी बनकर मैदानी कर्मचारियों को फोन लगाता था। यह कार्रवाई भोपाल (MP Frud News) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। पुलिस अधिकारी के लहजे में बात करके वह सस्पेंड करने की धमकी भी देता था। आरोपी के मोबाइल में 50 से अधिक सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के नाम और नंबर की सूची भी मिली है। आरोपी इससे पहले भी छिंदवाड़ा में जालसाजी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
ऐसे पकड़ में आया शातिर जालसाज
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी ने एमपी पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात अधिकारी को फोन लगाया था। उसने पुलिस विभाग का अधिकारी बनकर उन्हें सस्पेंड करने और ट्रांसफर करने के नाम पर पैसों की मांग की थी। जिस पर क्राइम ब्रांच में 58/23 धारा 170/419/420/384 (वर्दी धारण करना, जालसाजी और ब्लैकमेलिंग का प्रकरण) दर्ज किया गया। आरोपी बुद्धसेन मिश्रा (Buddhsen Mishra) पिता रामनिरंजन मिश्रा उम्र 29 साल है। वह रीवा (Rewa) जिले के थाना पनवार स्थित ग्राम औभरी का रहने वाला है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
यह है आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमा
आरोपी इंदौर (Indore ) स्थित होटल गुरुकृपा (Hotel Gurukripa) में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वहां कभी—कभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के वाहन आते—जाते थे। उनके वायरलेस सेट सुनकर उसे पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी मिल गई थी। गूगल से सभी पुलिस कण्ट्रोल रूम के नम्बर प्राप्त करके जिले मे पदस्थ एसआरसी बाबू का नम्बर वह हासिल करता था। इसके बाद उनसे स्थांतरण के लिये दिये अधिकारी/कर्मचारी की जानकारी हासिल करता था। फिर सम्बंधित थाना प्रभारी को फोन करके अधिकारी/कर्मचारियो को फोन पर बात करने का आदेश देता था। आरोपी अधिकारी के लहजे में बात करता था। इस कारण कुछ अधिकारी/कर्मचारियों को आरोपी पर शक नही हुआ। कुछ कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सूचित किया। आरोपी बुद्धसेन मिश्रा के खिलाफ छिंदवाड़ा जिले के महुलझीर थाने में 16/21 धारा 420/419 का प्रकरण दर्ज है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।