Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने दबोचे आधा दर्जन कुख्यात बदमाश 

Share

Bhopal News: लोकसभा चुनाव पूर्व सख्ती, जिला बदर होने के बावजूद दहशत फैलाने घूमते मिले

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ भोपाल (Bhopal News) जिले के थानों में कई प्रकरण दर्ज है। क्राइम ब्रांच ने ऐसे बदमाशों को पकड़—पकड़कर शाहपुरा, ऐशबाग, हबीबगंज, खजूरी सड़क और गौतम नगर थाना पुलिस को सौंपा गया।

इन्हें गिरफ्तार किया गया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी राहुल मीणा (Rahul Meena) पिता स्व. नंदु मीणा उम्र 28 साल को शाहपुरा थाने को सौंपा गया है। वह केम्पियन स्कूल के पास रहता है। इसी तरह आमिर उर्फ गुठली (Amir@Guthli) पिता अनवर उम्र 19 वर्ष साल को ऐशबाग पुलिस को सौंपा गया। वह जनता क्वार्अर में रहता है। उसे ब्रिज के आगे गोविन्दपुरा  से गिरफ्तार किया गया। सोनू पंथी (Sonu Panthi) पिता प्रेम किशोर पंथी उम्र 30 साल को छोला मंदिर स्थित ग्राम माहोली से गिरफ्तार किया। वह कॉम्लेक्स के पास जेपी नगर थाना गौतम नगर में रहता है। उसे गौतम नगर थाने को सुपुर्द किया। अभिषेक राय उर्फ गोलू पिता जवाहरलाल राय उम्र 37 साल को मिसरोद स्थित इंडस टाउन से पकड़ा गया। वह हबीबगंज स्थित श्याम नगर बस्ती में रहता है। उसे हबीबगंज थाना पुलिस को सौंपा गया। इसी तरह आमिर उर्फ पापी (Amir@Papi) पिता नासिर उम्र 26 साल को कोलार रोड स्थित गेहूंखेड़ा से पकड़ा। वह गौतम नगर स्थित जेपी नगर में रहता है। शिवम उर्फ शुभम रैकवार (Shivam@Shubham raikwar) पिता कन्हिया लाल उम्र 25 साल को ग्राम फंदा खजूरी सड़क से गिरफ्तार कर उसे थाने को सौंपा गया।

बदमाशों के खिलाफ यह मुकदमे हैं दर्ज

अभिषेक राय उर्फ गोलू के खिलाफ अपहरण, लूटपाट, आबकारी समेत चार मुकदमे दर्ज है। इसी तरह राहुल मीणा के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, तोड़फोड़ समेत चार प्रकरण दर्ज है। आमिर उर्फ गुठली के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है। जिसमें बलात्कार, आर्म्स एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज है। आमिर उर्फ पापी के खिलाफ मारपीट, रंगदारी समेत पांच प्रकरण दर्ज है। सोनू पंथी के खिलाफ भी छेड़छाड़, मारपीट, रंगदारी दिखाने समेत दस प्रकरण दर्ज हैं। शुभम उर्फ शुभम रैकवार के खिलाफ मारपीट, आबकारी एक्ट समेत 11 प्रकरण दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: यूपी से पकड़ाया फरार जालसाज 
Don`t copy text!