Bhopal Cyber Fraud: स्नैपडील के जरिए फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

Share

Bhopal Cyber Fraud: लैपटॉप बैग का ऑर्डर केंसिल करने के नाम पर करते थे सायबर फ्रॉड, झारखंड से दो और असम से एक व्यक्ति को दबोचा

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। स्नैपडील के जरिए जालसाजी करने वाले तीन व्यक्तियों को दबोचा गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर के सायबर क्राइम ने की है। आरोपियों में शामिल दो व्यक्ति झारखंड तो एक व्यक्ति असम का रहने वाला है। आरोपी अपने बैंक खातों को किराए पर मीडियेटर के जरिए बेचने का काम करते थे। इसके बदले में उन्हें फ्रॉड ट्रांजेक्शन की राशि में से 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था। जबकि तीसरा आरोपी फ्रॉड एमाउण्ट को कैश करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन लेता था।

चार किस्त में निकाल लिए थे 40 हजार

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोपी तमिल भाषा सीखने के लिए काम करने के बहाने चैन्नई में रहते हैं। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के कई अन्य साथियों की अभी भी तलाश है। इससे पहले 22 मार्च, 2023 को सायबर क्राइम में त्रिलंगा निवासी एचएसपी श्रीवास्तव (HSP Shrivastav) ने इस संबंध में शिकायत की थी। जिसकी जांच करते हुए पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिला। पीड़ित ने स्नेपडील कंपनी (Snapdeal Company) से अपने लेपटॉप कवर का ऑर्डर केंसिल किया था। उनके चार किस्त में करीब 40 हजार रूपए खाते से निकल गए थे। जिसमें जांच के बाद 30/2023 धारा 419/420 जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया गया था।

यह आरोपी किए गए गिरफ्तार

इसी एफआईआर की तफ्तीश में आरोपियों की जानकारी हासिल हुई थी। आरोपी झारखण्ड, असम राज्य के मूल निवासी है। जिनमें से दो खाता धारक फ्रॉड कालिंग हेतु तमिल भाषा सीखने के लिए चैन्नई में बहुत ही कम रूपये में काम करते है। ताकि तमिल भाषा सीखकर भविष्य में लोगों के साथ तमिल भाषा में कालिंग कर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) कर सकें। खाता धारक अपने नाम से बैंक खाता खुलवाकर बिचौलिये को देते हैं। यह फ्रॉड कालिंग करने वाले लड़कों से सम्पर्क कर इनके खाते में रूपये डलवाते है। रूपये बैंक खाता में आते है खाता धारक सीएसपी संचालक की दुकान से तत्काल रूपये निकालते थे। इसके बदले में सीएसपी संचालक को 10 प्रतिशत कमीशन और स्वयं 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे। बाकी रकम मीडिएटर को दे देते है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अफजल अंसारी (Afzal Ansari) और सीएसपी संचालक मोहम्मद दिलकश अंसारी (Mohammed Dilkash Ansari) को देवघर झारखण्ड से दबोचा है। जबकि खाता धारक रजाउल हक (Razaul Haq) को असम से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन, सिमकार्ड 06, एक मेमोरी कार्ड, कैश ट्रांजेक्शन रजिस्टर एवं एकाउण्ट ओपनिंग रजिस्टर जप्त किया गया हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डॉक्टर का मोबाइल चोरी 
Don`t copy text!