Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने दो युवको को गिरफ्तार किया 

Share

Bhopal News: नकली चाबी बनाकर करते थे बाइक चोरी, ग्राहक नहीं मिलने पर जंगल ले जाकर कर देते थे आग के हवाले

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर में की गई है। गिरफ्तार आरोपी मूलत: रायसेन के रहने वाले है। दोनों आरोपी उस वक्त दबोचे गए जब वे चोरी की बाइक को बेचने ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण पहले से दर्ज है।

इस मामले में चल रहे थे फरार

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों को भोपाल टॉकीज इलाके (Bhopal Talkies) से 5 अप्रैल को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल मालवीय (Rahul Malviya)  पिता देवीराम मालवीय उम्र 23 साल और सनव्वर हुसैन (Sannavar Hussain) पिता अनवर हुसैन उम्र 28 साल बताया। दोनों संदेही रायसेन ​जिले के ग्राम माखनी में रहते हैं। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक एमपी—04—एनएक्स—7482 भी बरामद हुई थी। आरोपी राहुल मालवीय और सनव्वर हुसैन ने बताया कि बिलखिरिया स्थित हाइवे फुड प्लाजा से उसे चोरी किया था। इसके अलावा उन्होंने रायसेन के सुल्तानपुर से भी बाइक चोरी करना कबूला। आरोपी ग्राहकों को तलाश करने के बाद बाइक सस्ते दामों में बेचते थे। यदि कोई ग्राहक नहीं मिलता था तो वे उसे जंगल ले जाकर जला देते थे। आरोपियों के खिलाफ रायसेन में 238/2021 रंगदारी दिखाने, 239/2021 धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, 03/2021 एनएसए और इसी साल मंडीदीप थाने में दर्ज 89/23 चोरी के प्रयास केे मामले में फरार चल रहे थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!