Bhopal Cyber Fraud: इंस्टाग्राम के जरिए महंगे मोबाइल को सस्ते में बेचने का देते थे झांसा, जयपुर से की गई गिरफ्तारियां
भोपाल। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर झांसा देने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपियों को जयपुर (Jaipur) शहर से हिरासत में लिया गया है। तीनों आरोपी ठगने के लिये फर्जी सिम की मदद से ऑनलाईन खातों का संचालन करते थे। आरोपियों ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों से ठगी की है।
ऐसे लेते थे रकम
ऐसे था आरोपियों के बीच काम का बंटवारा
इसी मामले की जांच के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 06 मोबाईल फोन, 13 सिमकार्ड और 7 अलग—अलग बैंक के डेबिट कार्ड जप्त किए गए हैं। आरोपीगणों से पूछताछ एवं खातों की जांच में पता चला कि करीबन 18 अन्य लोगों के साथ सायबर फ्रॉड किया गया जिसकी विवेचना जारी है। मामले की जांच के बाद अजय मीणा (Ajay Meena) को गिरफ्तार किया। वह ग्राम लुनियावास का रहने वाला है। उसने ही फर्जी इंस्टाग्राम पेज बनाया था। दूसरा आरोपी आदर्श नगर जनता कॉलोनी निवासी संकल्प राव (Sankalp Rao) है। वह फर्जी खातों का इंतजाम करता था। तीसरा आरोपी राजपुरा जिला झुंझनु निवासी सोमवीर सिंह (Somveer Singh) है जो कि एटीएम से पैसा निकालने का काम करता था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।