Bhopal Crime: पति ने मरने से पहले सिखा दिया था पत्नी को नशे का कारोबार

Share

भोपाल रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Bhopal Crime
क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार रेहाना खान

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपने अक्सर सुना होगा कि मौत से पहले पति ने संपत्ति अपने पत्नी के नाम की है। लेकिन, कभी आपने यह नहीं सुना होगा कि पति ने अपने रैकेट की पूरी चैन बताकर सल्तनत पत्नी को सौंपी हो। यकीन नहीं हुआ, लेकिन यह बिलकुल सच है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां क्राइम ब्रांच ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस को 13 लाख रुपए कीमत की ड्रग बरामद (Bhopal Drug Smuggling) करने में कामयाबी मिली है।

क्राइम ब्रांच के अनुसार मुखबिरों से लंबे समय से यह पता चल रहा था कि महिला ड्रग सप्लाई करने मुंबई से आती है। इस जानकारी को जुटाने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया। महिला को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। महिला का नाम 45 वर्षीय रेहाना खान (Rehan Khan) है। वह मुंबई (Mumbai) के डोगरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस को महिला के कब्जे से 13 ग्राम एमडीएमए (MDMA) नाम का ड्रग मिला है। जिसकी कीमत 13 लाख रुपए हैं। वह यह ड्रग सप्लाई करने भोपाल आई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पति बड़ा तस्कर था। उसका बहुत बड़ा नेटवर्क था। जिसका इस्तेमाल करके रेहाना ड्रग सप्लाई कर रही थी। वह पति के पुराने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करके उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बड़े तालाब में मिला शव

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!