Bhopal Crime: लव मैरिज के बाद चिढ़ाता था दामाद

Share

विरोध करने पर दामाद ने पीटा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। लव मैरिज के बाद सास को चिढ़ाना उसके दामाद को महंगा पढ़ (Bhopal Saas Damad Ki Maar Peer) गया। सास थाने पहुंच गई और उसने मुकदमा दर्ज करा दिया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime Against Woman) की है। इधर, एक अन्य मारपीट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।

आते—जाते मारता था ताना

घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित लहारपुर इलाके की है। यहां रहने वाली गुलाब बाई (Gulab Bai) पति रामस्वरुप उम्र 50 साल के साथ मारपीट की गई है। मारपीट (Madhya Pradesh Crime Against Woman) करने वाला उसका दामाद संजय कटारे हैं। गुलाब बाई ने बताया कि दामाद ने परिवार की मर्जी के खिलाफ बेटी को भगाकर शादी की है। इस शादी के बाद वह घर से आते—जाते फब्ती कसता था। वह कहता था कि बेटी से शादी कर ली उसने क्या कर लिया। इस बात पर विवाद हुआ और दामाद ने विरोध करने पर पीट दिया।

जेठ ने बहू को पीटा

इधर, बागसेवनिया थाना पुलिस ने मारपीट का एक अन्य मामला दर्ज किया है। घटना अमराई इलाके की है। यहां रहने वाली सविता खड़का पति थम बहादुर उम्र 30 साल ने जेठ गिर बहादुर और दिलू सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि जेठ शराब के नशे में घर आया था। उस वक्त बच्चे खेल रहे थे। जेठ ने बच्चों को चुप रहने के लिए कहते हुए मारपीट कर दी। सविता खड़का ने विरोध किया तो उसको पीट दिया गया। इसमें दिलू सोनी ने भी सहयोग किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो घंटे के भीतर दिनदहाड़े घर को चोरों ने कर दिया पूरा साफ 
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!