Bhopal Crime : धरपकड़ में करीबी पर मेहरबान पुलिस, वीडियो वायरल हुआ तो अब दिखावे की जांच

Share

Bhopal Crimeशाहपुरा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में पकड़ाया था आईपीएल का सट्टा, आरोपी बनाने में लापरवाही बरतने का लगा आरोप

भोपाल। राजधानी के थानों में अपराध और अपराधियों (Bhopal Crime) से निपटने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। यह बात साबित होती है मंगलवार को वायरल तीन वीडियो से। इस वीडियो को जारी करके यह आरोप लगाया गया है कि थाने में अफसर के एक खास सिपाही ने एक आरोपी को छोड़ दिया। मामला जब सुर्खियों में आया तो अब जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटनाक्रम 4 मई की रात की है। शाहपुरा थाने से एक टीम आकृति ईको सिटी में छापा मारने गई थी। टीम में एसआई जीआर उईके, सिपाही चंद्रपाल और राजाराम शामिल थे। यह सभी कार्रवाई करके थाने पहुंचे। लेकिन, थाने में ही एक अन्य सिपाही ने एक आरोपी को बाहर निकाल लिया। इस मामले में पहले भीतर ही भीतर सैटलमेंट की कोशिश की जाती रही। लेकिन, मंगलवार को वीडियो आया तो बवाल मच गया। वीडियो में तीन व्यक्ति पुलिस के आगे—पीछे हो रहे हैं। लेकिन, जब कार्रवाई हुई तो एक ही व्यक्ति को आरोपी बनाया गया। वहीं जब्ती की रकम को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

देखिए वह वीडियो जो भोपाल पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रही है

YouTube video

यह कहकर जान बचाते अफसर
वीडियो में कार्रवाई के लिए टीवी जब्ती से लेकर दूसरी सारी कार्रवाई की जाती हुई दिख रही है। इसके बावजूद आरोपियों को बचाने का आरोप लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में रोहित नगर में राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे महज 830 रुपए की जब्ती बताई गई थी। अब एसडीओपी मिसरोद अनिल त्रिपाठी दावा कर रहे हैं कि मामले में एफआईआर हुई थी। जिसकी जांच में छोडऩे अथवा किसी अन्य कारण को लेकर पड़ताल की जा रही है। इसमें टीम में शामिल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं थाना स्टाफ से भी पूछताछ होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: नाबालिग समेत चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Don`t copy text!