Bhopal Court News: बलात्कार मामले में 20 साल की सजा, अप्राकृतिक कृत्य करने पर दस साल का कारावास और दंड का आदेश

भोपाल। ज्यादती के एक मामले में भोपाल कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया है। यह फैसला न्यायाधीश कुमुदनी पटेल की अदालत (Bhopal Court News) ने सुनाया। दोषी को ज्यादती और पॉक्सो एक्ट मामले में 20 साल की सजा के साथ एक हजार रुपए जुर्माने एवं अप्राकृतिक कृत्य के मामले में दस साल की सजा और एक हजार रुपए का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया। पीड़ित परिवार ने क्षतिपूर्ति की राशि लेने से यह बोलकर इंकार कर दिया कि इस रकम से उसे पुराने दिन याद आएंगे जो काफी कष्ट पहुंचाएंगे।
ऐसे सामने आया था यह पूरा मामला
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।