Bhopal Cop Negligence: जिसने सबसे पहले दिया सुराग उसका ही माल नहीं मिला

Share

Bhopal Cop Negligence : माल बरामदगी के लिए इंदौर जाने पर पुलिस को न जाने क्यों आ रहा पसीना.

Bhopal Cop Negligence
यह है वह चोर जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जिसकी खबर संजय नथानी ने सबसे पहले कोहेफिजा थाना पुलिस को दी थी।

भोपाल। पिछले दिनों पुलिस ने एक बड़े शातिर चोर (Bhopal Burgler Story) को दबोचा था। वह मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कई इलाकों में वारदात कर रहा था। जब उसको दबोचा गया तब उसके बारे में जो भी मालूम था वह बढ़—चढ़कर बताया गया था। लेकिन, एक सच्चाई को अफसरों ने दबा ()  दिया। उस चोर के बारे में मार्च महीने में एक पीड़ित परिवार ने सुराग दे दिया था। उसके फुटेज भी मुहैया कराए गए थे। अब उसी व्यक्ति का माल उस चोर से पुलिस बरामद नहीं करवा पा रही है। माल बरामदगी के लिए उसने चोर को रिमांड पर भी लिया। पर इंदौर जाकर वह खाली हाथ लौट आई।

यह था मामला

कोहेफिजा स्थित ओम शिव नगर निवासी संजय नथानी (Sanjay Nathani) ने 6 मार्च, 2020 को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। संजय बैंक आफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) में कैशियर है। पत्नी भी नौकरी में हैं। घर के सभी सदस्य ताला लगाकर कार्य में चले गए थे। तभी सूना मकान पाकर शातिर चोर जेवर—नकदी समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपए का माल बटोर ले गया था। संजय नथानी ने संदेही चोर का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराया था।

यह भी पढ़ें: भोपाल का वह शातिर चोर जो वारदात के बाद प्रॉपर्टी में लगाता था पैसा

अब यह हुआ

संजय नथानी की जांच करने वाले अफसर का तबादला हो गया। डायरी फिलहाल एएसआई राधेलाल (ASI Radhe Lal) के पास है। उन्होंने बताया कि आरोपी गोलू उर्फ सोनू विश्वकर्मा (Golu@Sonu Vishwkarma) है। उसको अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 6 जून को पकड़ा था। उसको अदालत में पेश कर दिया गया था। वहां से कोहेफिजा थाना पुलिस ने उसको 17 जून को रिमांड पर लिया था। उसने संजय नथानी के यहां चोरी करना कबूल लिया है। उसका साथ एक अन्य व्यक्ति ने दिया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Brutal Murder: हत्या के बाद बोरे में पैक कर फेंकी लाश

यहां से लौट आई पुलिस

Bhopal Crime
थाने में गिरफ्तार चोर सोनू

गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ सोनू विश्वकर्मा को पुलिस इंदौर (Indore) ले गई थी। उसने बताया था कि एक दोस्त की मदद से सर्राफा बाजार (Indore Sarafa Bazar) में संजय नथानी का माल बेचा था। पुलिस सर्राफा बाजार पहुंची तो कोरोना के चलते वह बंद मिला। आरोपी को छोटे समय के लिए रिमांड पर लिया गया था। इसलिए उसको अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में नए सिरे से कानूनी कार्रवाई करके उसको फिर रिमांड पर लिया जाएगा।

इतना शातिर है बदमाश

गोलू उर्फ सोनू विश्वकर्मा मूलत: सागर (Sagar) का रहने वाला है। उसके बच्चे इंदौर में कान्वेंट स्कूल में पढ़ते है। वह जिस नीली रंग की बाइक में दिखाई दे रहा था वह अवधपुरी इलाके से चोरी हुई थी। वही बाइक अशोका गार्डन में हुई डीएम सोनवाने (DM Sonvane) के घर हुई चोरी में भी सामने आई। फुटेज में उसका हुलिया मिलता—जुलता पाया गया तो जानकारी कोहेफिजा थाने को भी दी गई। पुलिस अफसरों का दावा है कि वह चोरी के माल से प्रॉपर्टी में निवेश करता था। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीने में दर्द के बाद अचानक मौत

 

Don`t copy text!