Bhopal Cop Achievement: हत्या के आरोपी और शातिर जालसाज को दबोचा

Share

Bhopal Cop Achievement: नशे में नाच रहे आरोपी ने गाना बंद करने पर कर दी थी हत्या

Bhopal Murder Case
संदीप मालवीय की हत्या के मामले में मिसरोद थाने में गिरफ्तार साहिल चढ़ार

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) पुलिस को दो मामलों में कामया​बी (Bhopal Cop Achievement) मिली है। यह मामले मिसरोद और शाहपुरा थाना क्षेत्र के हैं। मिसरोद में मधुर कोरियर कंपनी के कर्मचारी की निर्मम तरीके से हत्या (Bhopal Brutal Murder) कर दी गई थी। इस मामले का आरोपी फरार था। जिसको पुलिस ने चौबीस घंटे बाद दबोच लिया है। इधर, शाहपुरा पुलिस के हत्थे जालसाज (Bhopal Cheating Case) चढ़ गया है। उसकी काफी अरसे से पुलिस को तलाश थी।

ऐसे मिला हत्या का आरोपी

मिसरोद पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल चढ़ार (Sahil Chadar) को चूना भट्टी स्थित ईश्वर नगर इलाके से दबोचा गया। आरोपी का यहां घर है। उसके कब्जे से बाइक जो संदीप मालवीय (Sandip Malviya) की थी वह बरामद की गई। संदीप मालवीय बैरागढ़ चीचली का रहने वाला था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों मधुर कोरियर कंपनी के रतनपुरा स्थित वेयर हाउस में साथ नौकरी करते थे। दो दिन पहले नशे की हालत में गाने पर डांस कर रहे थे। लेकिन, संदीप मालवीय ने गाना बंद कर दिया था। इस कारण बहस हुई और पलंग के पाए से पीट—पीटकर उसको मार डाला।

यह भी पढ़ें: भाजपा के एक पूर्व विधायक जिन्होंने कांग्रेस का दामन थामा उसके बाद बुरे दिन शुरु हो गए जानिए क्यों

33 लाख की जालसाजी

Bhopal Cheating Case
शाहपुरा थाने में गिरफ्तार जालसाज राजकुमार शर्मा

शाहपुरा पुलिस ने आरोपी राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) पिता रामचरण शर्मा उम्र 50 साल निवासी शिवा रॉयल कोर्ट बावड़िया कला को गिरफ्तार (Bhopal Cop Achievement) किया है। आरोपी के खिलाफ शाहपुरा थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज था। शिकायत राहुल जोगी (Rahul Jogi) पिता रमेश कुमार जोगी उम्र 33 साल ने कराई थी। इस मामले में आरोपी राजकुमार शर्मा के अलावा सुनील यादव (Sunil Yadav), शैलेष गुप्ता (Shailesh Gupta) भी थे। तीनों आरोपियों ने जय भवानी गृह निर्माण समिति (Jai Bhavani Grih Nirman Samiti) के खाली प्लॉट को अपने बताकर बेच दिए थे। इसके अलावा आरोपियों ने पांच विकास कुंज स्थित पांच प्लॉट अपने बताकर बेच दिए थे। इन सभी मामलों में आरोपियों ने करीब साढ़े 33 लाख रुपए ले लिए थे। राजकुमार के साथ यह पहली गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विदेश यात्रा कराने के नाम पर ट्रेवल्स कंपनी पैसा लेकर भागी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!