Bhopal Sex Racket: कमाई के साथ—साथ कम उम्र की लड़कियां थी पसंद

Share

Bhopal Sex Racket: होटल में रंगरेलियां मनाते भोपाल पुलिस के हाथों दबोचे गए यूपी के कारोबारी

Bhopal Sex Racket
यह है वह होटल जहां यूपी के कारोबारी मनाते थे रंगरेलियां

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की पुलिस ने एक देह व्यापार का भंड़ाफोड़ (Bhopal Sex Racket) किया है। यह देह व्यापार देहात क्षेत्र में स्थित होटल में चल रहा था। होटल में ठहरने वाले अधिकांश कारोबारी (UP Merchant Expose) है। वे अपने कारोबारी यात्रा के साथ—साथ कम उम्र की ल​ड़कियों के साथ अय्याशी करते थे। पुलिस ने होटलों के अलग—अलग कमरों से छानबीन के बाद पांच युवतियों और नौ पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

शहरों के कई होटल कारोबारी निशाने पर

रातीबड़ थाना पुलिस ने साक्षी ढाबे के नजदीक मंगलवार सुबह द लेक बॉर्बन होटल (The Lake Bourbon) पर दबिश दी। इस दबिश से पहले पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि यहां सेक्स रैकेट (Bhopal Ki Hotel Me Sex Rackt) चलाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद होटल से पांच युवतियों और नौ पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियां भोपाल के अलावा रायसेन, पश्चिम बंगाल (West Bangal) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से आती थी। यह बुकिंग पर भोपाल के एक युवती के इशारे पर आती थी। बकायदा फ्लाइट का किराया भी दिया जाता था। यह शहर के कई होटलों में ग्राहक की डिमांड पर आती—जाती थी।

अधिकांश कारोबारी होने का दावा

राती​बड़ थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी आकाश शर्मा उर्फ विक्की (Akash Sharma@Vikky) पिता उमाशंकर उम्र 26 साल, अर्पित जैन (Arpit Jain) पिता महेन्द्र कुमार उम्र 27 साल, नवल सिंह प्रजापति (Naval Singh Prajapati) पिता फूल सिंह उम्र 31 साल, अमित सोनी (Amit Soni) पिता कैलाश सोनी उम्र 32 साल, विशाल जैन (Vishal Jain) पिता सुरेन्द्र कुमार उम्र 26 साल, सौरभ नायक (Saurabh Nayak) पिता राजकुमार नायक उम्र 27 साल और अंजिल जैन उर्फ राजू (Anjil Jain@Raju) पिता अरविंद कुमार उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा होशंगाबाद स्थित पिपरिया निवासी पुरुषोत्तम पटेल (Purushhottam Patel) पिता गया प्रसाद पटेल उम्र 23 साल और पवन गंभीर (Pavan Gambhir) पिता किशोरीलाल उम्र 32  साल निवासी उधमसिंह नगर उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के नारे लोकल के लिए वोकल पर शिवराज ने मास्टर स्ट्रोक मारकर कांग्रेस को ऐसे दी पटखनी

आपत्तिजनक सामग्रियां मिली

Bhopal Sex Racket
युवतियों को गिरफ्तार करके ले जाती हुई पुलिस

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अर्पित जैन (Arpit Jain), पुरुषोत्तम पटेल, विशाल जैन (Vishal Jain), सौरभ नायक पेशे से कारोबारी है। आरोपियों के ललितपुर (Lalitpur Merchant) और झांसी में बड़े कारोबार है। इसी कारोबार के सिलसिले में वे यहां आते थे। इसके बाद वह कम उम्र की लड़कियों के साथ अय्याशी भी करते थे। गिरफ्तार लड़कियों की उम्र 18 से 26 साल है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। मामला देह व्यापार (UP Merchant Sec Racket) से जुड़ा था इसलिए महिला थाना प्रभारी अजिता नायर (TI Ajita Nair) भी कार्रवाई में शामिल रही।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!