Bhopal Cop Achievement : कैश बैक का झांसा देकर ऐंठ ली रकम

Share

Bhopal Cop Achievement : महिला समेत 11 आरोपी गिरफ्तार, चोरी, नकबजनी की 19 वारदातों का खुलासा

Bhopal Cop Achievement
गिरफ्तार इरफान उर्फ नंगे गिरोह के सदस्य

भोपाल। यदि आपके पास केश बैक का आफर आया है तो सावधान हो जाइए। वह कोई जालसाज (Phonepe Cash Back Cheating Case) हो सकता है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के सायबर क्राइम ने किया है। इधर, भोपाल पुलिस को दो अन्य गिरोहों को दबोचने में कामयाबी (Bhopal Cop Achievement) मिली है। यह गिरोह शहर में वाहन चोरी और सूने मकानों को निशाना (Bhopal Robber Gang) बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में महिला समेत 10 व्यक्ति हैं।

फोनपे के नाम पर चीटिंग

भोपाल पुलिस ने बताया कि कोलार निवासी पंकज राय (Pankaj Rai), नेहरु नगर निवासी संध्या अहिरवार (Sandhya Ahirwar) और अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने सायबर क्राइम को आवेदन दिया था। तीनों के पास मोबाइल पर कॉल के बाद फोनपे की लिंक आई थी। इस लिंक में उन्हें कैश बैक का लालच (Bhopal Phonepe Cheat Case) दिया गया था। जालसाज ने तीनों के खाते से करीब 31 हजार रुपए निकाल (Bhopal Fake Cash Back Offer) लिए थे। इस मामले की जांच के बाद आरोपी सानू ढाके (Sanu Dhake) पिता सदन लाल ढाके उम्र 26 साल निवासी बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद जालसाजी (Bhopal Cheating Case) का राज उजागर हुआ।

यह भी पढ़ें : अदालत की एक स्टेनो को पुलिस के अफसर ने झांसा देकर घर में किया ऐसा गलत काम

ऐसे करता था वारदात

Bhopal Cop Achievement
भोपाल सायबर क्राइम टीम के हत्थे चढ़ा सानू ढाके

सानू ढाके ड्रायवर का काम करता है। उसने बताया कि वह उन लोगों को फोन करता था जिनके पास फोनपे एप्लीकेशन है। वह उनसे फोनपे का नंबर पूछकर कैश बैक के नाम पर रिक्वेस्ट भेजता था। लिंक पर क्लिक करते ही यूपीआई पिन की मदद से वह पैसा अपने फोनपे अकाउंट पर ट्रांसफर कर लेता था। फिर यह रकम पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था। फिर एटीएम से रकम निकाल लेता था।

यह भी पढ़ें:   राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मध्यप्रदेश के 9 लोगों की मौत

वाहन चोर गिरफ्तार

Bhopal Cop Achievement
गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह

निशातपुरा पुलिस ने तीन वाहन चोरों (Bhopal Vehicle Stolen Gang) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से आधा दर्जन चोरी की बाइक मिली है। गिरफ्तार आरोपी इरफान उर्फ गोल्डन (Irfan@golden) पिता मोहम्मद सलीम उम्र 21 साल निवासी काजीकैप, साजिद (Sajid Shah) पिता बबलू शाह उम्र 26 साल निवासी जनता नगर करोद और युसूफ (Yusuf Ali) पिता शमशाद अली उम्र 19 काजीकैंप हनुमानगंज है। इरफान इससे पहले पिपलानी, कोलार, तलैया इलाके में वाहन चोरी और नकबजनी (Bhopal House Braking Gang) के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है। इसी तरह साजिद भी कोहेफिजा, निशातपुरा इलाके में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें : शादी वाले दिन मंडप से इसलिए भागा हाथों में मेंहदी लगाए बिल्डर दूल्हा

बाप—बेटी के चोरी के मामले में गिरफ्तार

हनुमानगंज पुलिस ने महिला समेत 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सूने मकानों (Bhopal House Broke Racket) को अपना निशाना बनाता था। गिरोह करीब 13 वारदात अब तक कबूल चुका है। आरोपियों के कब्जे से सोने—चांदी के जेवर, टीवी समेत लाखों रुपए का माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवा जोगी (Shiva Jogi) पिता नंदकिशोर निवासी जहांगीराबाद, अलीना खान पुत्री रउफ खान निवासी ऐशबाग, नाजमा पति इरफान उर्फ नंगे निवासी काजीकैप, रहमान पिता अरमान खान, सद्धू उर्फ शाहिद पिता छोटे खां निवासी बुधवारा तलैया और रेहान पिता इरफान उर्फ नंगे निवासी हनुमानगंज हैं। आरोपी रहमान के कब्जे से कट्टा भी बरामद हुआ है।

ऐसे करते थे वारदात

Bhopal Cop Achievement
गिरफ्तार इरफान उर्फ नंगे गिरोह के सदस्य

इरफान वारदात के बाद पत्नी नाजमा को ठिकाने लगाने के लिए देता था। इरफान ने निशातपुरा, छोला मंदिर के अलावा हनुमानगंज में चोरी करना कबूला है। सोने—चांदी के जेवरात रहमान को बेचने के लिए देते थे। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों के कब्जे से करीब 14 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हत्या के प्रयास के दो आरोपी फरार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!