Bhopal CBI News: एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

Share

Bhopal CBI News: रेलवे स्टेशन में गुमठी लगाने के लिए मांग रहा था रिश्वत

Bhopal CBI News
रिश्वत लेते दबोचे गए आरपीएफ एसआई डीपी सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज केेंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Bhopal CBI News) कार्यालय से मिल रही है। यहां सीबीआई की टीम ने रेलवे पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। यह रिश्वत स्टेशन पर गुमठी चलाने के बदले में ली जा रही थी। इस खुलासे के बाद मध्य प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर चल रहे अवैध वेंडरों की शिकायतों को संगठित तरीके से चलाए जाने की अफवाहों को साबित कर दिया है।

आठ हजार रुपए मांगे थे

सीबीआई के अनुसार इटारसी रेलवे स्टेशन जंक्शन है। यह एमपी का सबसे बड़ा जंक्शन भी है। यहां कई तरह के अवैध वेंडर सक्रिय है। इटारसी स्टेशन पर पैसा लेकर वेंडरों को घुसने की शिकायतें पिछले दिनों डीआरएम से भी हुई थी। लेकिन, उन्हें अफवाहें बताकर रेलवे के अफसरों ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दिया था। ताजा मामला अब इटारसी से ही सामने आया है। यहां भोपाल सीबीआई की टीम ने रेलवे पुलिस के एसआई डीपी सिंह उर्फ धर्मपाल सिंह (RPF SI DP Singh) को रिश्वत लेते हुए दबोचा है। आरोप है कि धर्मपाल सिंह (RPF SI Dharmpal Singh) एक व्यक्ति को स्टेशन पर गुमठी लगाने के बदले में आठ हजार रुपए देने की मांग कर रहे थे। इस नेटवर्क में अन्य कोई शामिल है या नहीं यह भोपाल सीबीआई की टीम पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: नाबालिग ने की आत्महत्या

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!