Bhopal CBI News: आईएफएस अधिकारी को सीबीआई की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान से मिल रही है।यहां के एक प्रशासनिक अधिकारी को भोपाल सीबीआई (Bhopal CBI News) की एक टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। जिन्हें दबोचा गया है वह भारतीय वन सेवा के अधिकारी है। इन दिनों वे डेपुटेशन के नियमों के तहत भोपाल एम्स में तैनात है। इस कार्रवाई के बाद सीबीआई की अलग—अलग टीम ने एम्स और प्रशासनिक अधिकारी के घर पर भी जाकर सर्चिंग शुरु कर दी है।
होटल के पास दबोचे गए
भोपाल सीबीआई को एम्स में डिप्टी डायरेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत फार्मासिस्ट कंपनी की तरफ से मिली थी। कंपनी का 40 लाख रुपए का बिल था। जिसके भुगतान के लिए धीरेन्द्र प्रताप सिंह दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। पहली किस्त एक लाख रुपए लेने के लिए वे शाहपुरा स्थित विष्णु रेस्टोरेंट के पास पहुंचे थे। जहां सीबीआई ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद एक टीम एम्स परिसर तो दूसरी उनके बंगले पर पहुंची। यहां सीबीआई की तरफ से पड़ताल अभी जारी है। धीरेन्द्र प्रताप सिंह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुराने बिल भुगतान से संबंधित दूसरे प्रकरणों को भी जांच के लिए फाइलें सीबीआई ने जब्त कर ली है। इस संबंध में शिकायत रामचंद्र मारव्या (Ramchandra Marvya) ने दर्ज कराई थी। उनका बिल 6 महीने से लटका रखा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।