Sex Racket : कार्रवाई की इतनी जल्दी की स्पा का सही नाम भी नहीं रहा याद

Share

Sex Racketदो स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारे थे छापे, देह व्यापार में लिप्त 12 कॉल गर्ल समेत 27 आरोपियों को जेल भेजा

भोपाल। राजधानी पुलिस ने (Bhopal Crime) रविवार को दो थानों में चल रहे सेक्स के अड्डे (Sex Racket) पर छापे मारे। कार्रवाई की पुलिस को इतनी जल्दी थी कि वह सही नाम भी नहीं बता सकी। इन जगहों से 12 कॉल गर्ल और 15 युवक गिरफ्तार हुए थे। जिन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पकड़ी गई लड़कियों में से सात नगालैंड और थाईलैंड से आई थीं।
पुलिस के मुताबिक होशंगाबाद रोड मिसरोद इलाके के एक स्पॉ सेंटर में मसाज की आड़ में (Sex Racket) देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था। रविवार शाम ग्राहक भेजकर सूचना तस्दीक की गई। दबिश देकर 6 लड़कियों को 6 युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में (Bhopal Crime) निजी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर बताने वाले छत्तीसगढ़ कॉलोनी अयोध्या बायपास निवासी मुकेश शुक्ला(24) और अनुपम नगर अवधपुरी निवासी धमेन्द्र रिछारिया (38) शामिल हैं। इनके साथ गुलमोहर कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार(36), मंडीदीप निवासी संजय वर्मा (26), रसूलिया होशंगाबाद निवासी भुरू गौर (29) और मोहम्मद उजेर(31) को पकड़ा गया। स्पा सेंटर संचालक निशांत उप्पल की तलाश की जा रही है।

छिंदवाड़ा पर था ज्यादा फोकस
भोपाल (Bhopal Crime) पुलिस ने देर रात खुलासा किया कि पुलिस ने अलीश स्पा और फैमिली हेयर सैलून पर छापा मारा था। इसके अलावा यह भी बताया गया था कि एक महिला छिंदवाड़ा की रहने वाली है। इस गफलत को लेकर आला अधिकारियों ने मैदानी कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई। जिसके बाद (Sex Racket) बैंकॉक और नगालैंड राज्यों के नाम चले। पुलिस ने बताया कि संचालक निशांत हर ग्राहक से तीन से पांच हजार रुपए वसूलता है। स्पा सेंटर का संचालक नगालैंड की कॉलगर्ल को इलाके के एक हॉस्टल में ठहराता है। जहां से यह कॉल गर्ल अन्य युवतियों को देह व्यापार के धंधे में लाने का काम करती हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: सायबर फ्रॉड की जांच में लग गए एक साल

यहां भी मारा गया छापा
इधर, एक अन्य टीम ने श्यामला हिल्स के (Bhopal Crime) अंगीठी रेस्टोरेंट के नजदीक अलीस हेयर एंड फैमिली सैलून (Sex Racket) स्पा सेंटर पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने छह (Sex Racket) कॉलगर्ल और स्पा संचालक सेफिया कॉलेज रोड निवासी स्पा संचालक खुशबू अपार्टमेंट श्यामला हिल्स निवासी उमर अली(22), मैनेजर जुनैद (34) व स्विपर जयदीप समेत नौ ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने गणेश अपार्टमेंट लालघाटी निवासी सुरेश कुमार टेकचंदानी(43), अंसल अपार्टमेंट श्यामला हिल्स निवासी कपिल रमानी(44), महावीर नगर रायसेन निवासी राजेश अग्रवाल(32), शीतल अपार्टमेंट मंडीदीप निवासी हेमंत नागिया(32), कपड़ा मील चांदबड़ निवासी सुनील कुशवाहा(40) एवं फाइन एवेन्यू कोलार निवासी ओसामा खान(19) को गिरफ्तार किया गया है।

पहले भी स्पा सेंटर पर मारे थे छापे
पुलिस की इस छापा मार कार्रवाई में पकड़ी गई (Sex Racket) छह कॉल कर्ल में से दो थाईलैैंड की और चार भोपाल की बताई गई हैैं, जिनकी उम्र 25 से 40 साल है। जबकि पकड़े गए आरोपी ग्राहकों में प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदार और निजी काम करने वाले लोग शामिल हैैं। सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई भोपाल पुलिस की नई नहीं है। इससे पहले आधा दर्जन स्पा सेंटर जिसकी आड़ में देह व्यापार चल रहा था उसका पर्दाफाश किया गया था।

Don`t copy text!