Bhopal BJP News: विवेकानंद के विचारों को आत्सात करें: सुमित पचौरी

Share

Bhopal BJP News: भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष से की मुलाकात

Bhopal BJP News
सुमित पचौरी, भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश स्थित भोपाल जिला भाजपा (Bhopal BJP News) इकाई की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को अपनाना चाहिए। यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वे इसी विचारधारा के जरिए दुनिया को भारतीय संस्कृति का प्रचार कर पा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत संगठन के कई पदाधिकारी शामिल हुए थे।

जिला अध्यक्ष ने दी बधाई

पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महामंत्री भगवानदास सबनानी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के वक्तव्य को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार ने प्रदेश कार्यालय में युवा साथियो के साथ सुना। इधर, भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष तेज कुलपाल सिंह पाली एवं पदाधिकारियों ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी से भेंट की। पचौरी ने निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि सभी मिलजुलकर भाजपा के लिए काम कर रहे है और आगे मेहनत से जुटे रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal BJP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: गुटखा मांगते हुए महिला से अभद्रता
Don`t copy text!