Bhopal Bike Arson Case: जानलेवा हमले के मामले में आया मोड़

Share

गदर के दौरान जलाई गई थी तीन बाइक, हमलावरों के रिश्तेदार ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal Bike Arson Case
हकीकत बयां करती घटना स्थल की यह तस्वीर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) जानलेवा हमले के एक मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। यहां तीन बाइक भी जलाई गई थी। जिसमें से दो बाइक जानलेवा हमले के आरोपी (Bhopal Fight Case) के रिश्तेदार की थी। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Vehicle Torched) भोपाल के मिसरोद इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पड़ताल के बाद आगजनी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

मिसरोद पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि अवधपुरी के झागरिया खुर्द में नीरज अहिरवार (Neeraj Ahirwar)  पिता रामभरोसे उम्र 27 साल रहता है। नीरज पेशे से पेंटर है और वह चार इमली में पेंटिंग का काम करता है। नीरज ने बताया कि उसके दो मामा जाटखेड़ी इलाके में रहते हैं। वहां से बड़े मामा रघुनाथ अहिरवार की बेटी का उसके पास फोन आया था। उसने बताया था कि छोटे मामा के बेटे नरेश और संजय का विवाद (Bhopal Beaten Case) हो गया है। वह दोनों वहां पर लड़ाई कर रहे है। इधर, बड़े मामा की तबीयत खराब हो गई है उन्हें अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं है। उसकी बाइक छोटे मामा के बेटे संजय और नरेश के पास थी। इसलिए यह सुनने के बाद नीरज ने अपने दोस्त अजय कुशवाहा की बाइक उससे ली थी।

यह बाइक उसके पिता जगमोहन के नाम पर है। वह बाइक लेकर जाटखेड़ी पहुंचा तो वहां डेढ़ दर्जन (Bhopal Attack Case) से अधिक लोग हाथों में लाठी—डंडे, तलवार और लोहे की रॉड लेकर एक—दूसरे को पीट रहे थे। उसी भीड़ में मुझे अपनी बाइक भी दिखाई दी। नीरज ने कहा कि यह देखकर वह रुका तभी वहां भीड़ आ गई। भीड़ को आता देखकर मैं दोस्त अजय की बाइक छोड़कर वहां से भाग गया।नीरज ने कहा कि वह अगले दिन पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा तो मेरी और दोस्त के अलावा एक अन्य ग्रामीण की बाइक वहां जली हुई हालत में पड़ी थी। बाइक पहचानने की हालत में भी नहीं थी। मिसरोद पुलिस ने नीरज की  शिकायत पर आगजनी का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी फिलहाल अज्ञात है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: राधारमण काॅलेज के छात्र ने की बदसलूकी

उल्लेखनीय है कि मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी इलाके में राजश्री गुटखा महंगा बेचने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में 7 मई की रात 8 बजे हुआ था। जिसमें पुलिस ने मोहन मालवीय की शिकायत पर बलवा, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। इस हमले में अभिषेक के पेट में चाकू घुसने से उसकी आंत बाहर निकल आई थी। पुलिस ने इस हमले के मामले में संजय अहिरवार,  नरेश अहिरवार, आकाश अहिरवार, जितेन्द्र, सन्नी राव, भरत श्रीवास्तव, विकास अहिरवार, अरुण विश्वकर्मा समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!